गाजियाबाद में रैपिड रेल की शुरुआत होने वाली है। इस ट्रेन को पीएम नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाएंगे। इस रैपिड रेल को पीएम नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। अबतक इसका शुभारंभ किए जाने को लेकर तिथि सामने नहीं आई थी। रैपिड रेल की शुरुआत होने के साथ ही इसका संचालन साहिबाबाद से दुहाई के लिए शुरू हो जाएगा। रैपिड रेल प्रोजेक्ट दिल्ली से मेरठ तक बनाया जा रहा है। रैपिड रेल के किराए को लेकर हाल ही में आईआईएम की टीम ने सर्वे भी किया था।
गौरतलब है कि यह देश की पहली रैपिड रेल है जिसकी सौगात देश को मिलने वाली है। 82 किलोमीटर लंबे इस कॉरिडोर का 14 किलोमीटर हिस्सा दिल्ली में जबकि 68 किलोमीटर ऐसा उत्तर प्रदेश में पड़ता है। इसको तैयार करने की जिम्मेदारी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवार निगम यानी एनसीईआरटी सी के पास है जो इस क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम का नेटवर्क तैयार कर रहा है। आने वाले समय में रैपिड रेल को दिल्ली मेट्रो की लाइनों से भी जोड़ा जाएगा। दिल्ली से मेरठ के बीच रेपिड रेल की शुरुआत वर्ष 2025 तक होगी, जिससे महज 55 मिनट में दिल्ली से मेरठ का रास्ता तय हो जाएगा।
रैपिड रेल में मिलेंगे कई फिचर्स
रैपिड रेल की रफ्तार 180 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी। इन ट्रेनों को हाई स्पीड पर चलने के लिए ही डिजाइन किया गया है। पटरियों पर दौड़ते समय इस ट्रेन की गति 160 किलोमीटर होगी। इस ट्रेन की खासियत है कि ये एक घंटे में 100 किलोमीटर का सफर तय करेगी। इस रैपिड रेल में कुल छह कोच होंगे। इस ट्रेन की खासियत है कि इसका डिजायन बुलेट ट्रेन से मिलता जुलता है। इस ट्रेन से उन लोगों को लाभ होगा जो लंबी दूरी की यात्रा को कम समय में और शांति से करना चाहते है।
इस ट्रेन की बात करें तो इसमें एडजस्ट होने वाली 2x2 की सीटें लगाई गई है। जगह ना होने पर ट्रेन में यात्रियों के लिए खड़े होने की भी खास व्यवस्था की गई है। ट्रेन के यात्रियों को फ्री वाईफाई मिलेगा। वहीं मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, सामान रखने के लिए जगह, इंफोटेनमेंट सिस्टम समेत कई अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। इस ट्रेन में ऑटोमैटिक प्लग इन दरवाजे होंगे। इस ट्रेन में एक डिब्बा महिलाओं के लिए रिजर्व किया जाएगा। वहीं हर कोच में 10-10 सीटें महिलाओं के लिए रिजर्व होंगी।
फर्स्ट फेज में हैं पांच स्टेशन
रैपिड रेल प्रोजेक्ट को दिल्ली से मेरठ तक के लिए बनाया जा रहा है। इस कॉरिडोर की लंबाई 82 किलोमीटर है। रैपिड रेल का पहला फेस गाजियाबाद में दुहाई डिपो से साहिबाबाद स्टेशन तक बनाया गया है। पहले पीस स्कूल 17 किलोमीटर लंबा है जो पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुका है। इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को करने वाले हैं जिसके लिए तैयारी युद्ध स्तर पर जारी है। इससे पहले खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी तैयारी का जायजा लेने गाजियाबाद पहुंचे थे।
वहीं इस कॉरिडोर के पहले फेज में पांच स्टेशन हैं जिसमें रैपिड रेल साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो शामिल है। जैसे ही रैपिड रेल का ये सेक्शन शुरू होगा वैसे ही ये देश की पहली ट्रेन बन जाएगी जो 160 किमी प्रति घंटा की अधिकतम परिचालन स्पीड पर सफर को पूरा करने के लिए खोला जा रहा है। बता दें कि इस ट्रेन के जरिए यात्रियों को तेज, सुरक्षित और आरामदायक सफर की सुविधा मिलेगी।