नई दिल्ली: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने अब तक बेहद धमाकेदार खेल दिखाते हुए शुरुआती सभी मुकाबले जीते हैं. टीम इंडिया का प्रदर्शन लाजवाब रहा है. ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान के बाद पाकिस्तान को भारत ने एकतरफा मुकाबले में हराया. इन जीत के बाद भी कप्तान रोहित शर्मा के सामने एक परेशानी खड़ी है. 2 खिलाड़ियों के बीच कप्तान फंसे हैं और दोनों का ही प्रदर्शन मन मुताबिक नहीं रहा.
भारतीय टीम ने इस आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में शुरुआती तीन के तीन मुकाबले में जीत दर्ज की है. टीम इंडिया का प्रदर्शन ऐसा धमाकेदार रहा है जिसके आगे विरोधी ने घुटने टेक दिए. ऑस्ट्रेलिया को भारत ने 199 रन पर रोका और 6 विकेट से जीत हासिल की. अफगानिस्तान के खिलाफ 273 रन के लक्ष्य को 35 ओवर में हासिल करते हुए 8 विकेट की बड़ी जीत दर्ज की. पाकिस्तान को 191 रन पर ढेर करते हुए 7 विकेट से मैच अपने नाम किया.
2 खिलाड़ियों के बीच फंसे रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को बड़े मैच से पहले एक बड़ा फैसला लेना है. बतौर एक्सट्रा ऑलराउंडर टीम में दो खिलाड़ियों को बीच वो फंस गए हैं. पहले मैच में आर अश्विन उन्होंने मौका दिया लेकिन वह 1 विकेट ही निकाल पाए जबकि बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला. दूसरे और तीसरे मुकाबले में शार्दुल ठाकुर को टीम में जगह दी. गेंदबाजी में इस गेंदबाज ने भी निराश किया और बल्लेबाजी की बारी नहीं आई. दोनों ही प्लेइंग इलेवन में जगह बना रहे हैं लेकिन असर छोड़ने में नाकाम रहे हैं.
बड़े मैच में हो सकती है परेशानी
प्लेइंग इलेवन में कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा बॉलिंग ऑलराउंडर को रखना चाहते हैं. इसी वजह से कभी आर अश्विन तो कभी शार्दुल ठाकुर को मौका दिया जा रहा है. बेंच पर मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी तेज गेंदबाज बैठे हैं जो शार्दुल से बेहतर गेंदबाज हैं और मुश्किल में विकेट निकालने की क्षमता भी रखते हैं. 2019 विश्व कप में मुश्किल में फंसी टीम के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ शमी ने हैट्रिक झटका था. टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी लंबी करने के लिए गेंदबाज से समझौता करना नुकसान पहुंचा सकता है.