New Delhi: मिकी ऑर्थर के BCCI इवेंट वाले बयान पर आया ICC का जवाब

New Delhi: मिकी ऑर्थर के BCCI इवेंट वाले बयान पर आया ICC का जवाब

नई दिल्ली: पाकिस्तान को वर्ल्ड कप 2023 (World cup 2023) में भारत के खिलाफ (14 अक्टूबर) को करारी हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के डायरेक्टर मिकी आर्थर ने बड़ा बयान दिया था. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा था कि कि यह आईसीसी नहीं बीसीसीआई के इवेंट जैसा लग रहा था. 3 दिन बाद आईसीसी ने मिकी आर्थर के इस बयान पर रिप्लाई किया है.

मुंबई में हो रहे इंटरनेशनल ओलंपिक सेशन में आईसीसी के चेयरमैन ग्रेग बार्कले भी शामिल हुए थे. ग्रेग ने इस दौरान कहा,”हम जो भी इवेंट आयोजित कराते हैं उसकी आलोचना जरूर होती है. जो भी चीजें हुई है हम उसे ठीक करने की कोशिश करेंगे. हम समीक्षा करेंगे कि और क्या बदलाव हो सकते हैं. मुझे यकीन है कि यह शानदार विश्व कप होगा.”

क्या कहा था मिकी ऑर्थर ने?

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के डायरेक्टर मिकी आर्थर ने भारत के खिलाफ हार के बाद कहा था कि ईमानदारी से कहूं, तो भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला आईसीसी इवेंट नहीं लग रहा था. ऐसा लग रहा था कि जैसे ये द्विपक्षीय सीरीज का मैच खेला जा रहा हो. ऐसा लग रहा था जैसे ये बीसीसीआई का आयोजन हो. मैंने माइक्रोफोन से दिल-दिल पाकिस्तान बार-बार नहीं सुना. मैच के नतीजे पर इन बातों का असर पड़ता है, लेकिन मैं इसे बहाने के तौर पर इस्तेमाल नहीं करना चाहूंगा.”

7 विकेट से हारा था पाकिस्तान

टीम इंडिया ने बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम को एकतरफा मुकाबले में हराया था. कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और पाकिस्तान की टीम बैटिंग करते हुए महज 191 रन पर ढेर हो गई. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 30.3 ओवर में ही 3 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली थी. रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में 86 रनों की शानदार पारी खेली थी.

Leave a Reply

Required fields are marked *