SA vs NED: नीदरलैंड्स से हिसाब चुकता करने उतरेगी साउथ अफ्रीका की टीम, पिछले साल मिला था गहरा जख्म

SA vs NED: नीदरलैंड्स से हिसाब चुकता करने उतरेगी साउथ अफ्रीका की टीम, पिछले साल मिला था गहरा जख्म

नई दिल्ली: वर्ल्ड कप 2023 का 15वां मुकाबला आज 17 अक्टूबर को धर्मशाला में साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच खेला जाना है. दोनों ही टीम इसके लिए तैयार है. साउथ अफ्रीका ने अपने दोनों शुरुआती मैच जीत लिए हैं. भारत के बाद वह प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है. वही नीदरलैंड्स की टीम इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत सकी है. वह पहली जीत की तलाश में हैं. साउथ अफ्रीका की टीम पिछले साल टी20 विश्व कप में नीदरलैंड्स से मिली हार का बदला लेना चाहेगी.

नीदरलैंड्स ने रविवार 6 नवंबर 2022 को टी20 वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर किया था. दरअसल उन्होंने साउथ अफ्रीका को 13 रन से हरा दिया था. इस हार के साथ साउथ अफ्रीका की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. किसी को भी साउथ अफ्रीका की इस हार पर यकीन नहीं हो रहा था. कप्तान तेंबा बावुमा ने हार के बाद कहा था कि इस हार को पचाना हमारे लिए मुश्विकल है. हालांकि, अब साउथ अफ्रीका इस हार का बदला नीदरलैंड्स से आज होने वाले मैच में जरूर लेना चाहेगी.

अब तक साउथ अफ्रीका का प्रदर्शन टूर्नामेंट में अच्छा रहा है. क्विंटन डिकॉक शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. टीम का नेट रनरेट भी भारत से अच्छा है. ऐसे में अगर, साउथ अफ्रीका की टीम इस मैच को जीत जाती है तो वो प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर आ जाएगी. टीम इंडिया दूसरे पर जबकि, न्यूजीलैंड की टीम तीसरे स्थान पर आ जाएगी. देखना दिलचस्प होगा कि मुकाबले में क्या होता है.

वर्ल्ड कप 2023 के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम: तेंबा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएट्ज़ी, क्विंटन डिकॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, रासी वान डेर डुसेन और लिज़ाद विलियम्स

वर्ल्ड कप 2023 के लिए नीदरलैंड की टीम: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ डॉड, बास डी लीडे, विक्रमजीत सिंह, तेजा निदामानुरु, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रोएलोफ वैन डर मर्व, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रयान क्लेन, वेस्ले बर्रेसी, साकिब जुल्फिकार, शारिज अहमद और साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट.

Leave a Reply

Required fields are marked *