नई दिल्ली: पाकिस्तान को वर्ल्ड कप 2023 के अपने अंतिम मैच में टीम इंडिया के खिलाफ करारी हार मिली. भारत ने बाबर आजम की अगुआई वाली टीम को 7 विकेट से हराया. मैच में पाकिस्तान की टीम सिर्फ 191 रन ही बना सकी थी. पाकिस्तान के लिए अगले 2 मुकाबले भी आसान नहीं रहने वाले. विरोधी टीम का एक गेंदबाज वर्ल्ड कप में लगातार 21 मैच से विकेट ले रहा है. दूसरी ओर चेन्नई की स्पिन पिच पर अफगानिस्तान के गेंदबाज पाकिस्तान के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं. पाकिस्तान की टीम 20 अक्टूबर को बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी, तो 22 अक्टूबर को चेन्नई में उसका मुकाबला अफगानिस्तान से होना है. पाकिस्तान ने अब तक 3 मैच खेले हैं और 2 में उसे जीत मिली है.
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने नया रिकॉर्ड बनाया है. वे वर्ल्ड कप में अपने 21 मैच में हर बार एक ना एक विकेट लेने में सफल रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ अंतिम मैच में उन्होंने 2 विकेट झटके. उनका वर्ल्ड कप का रिकॉर्ड बेहतरीन है. वे आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं. स्टार्क अब तक 21 मैच में 16 की औसत से 54 विकेट ले चुके हैं. 3 बार 4 और 3 बार 5 विकेट लिया है. 28 रन देकर 6 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है. इकोनॉमी सिर्फ 4.65 की है. वे अगले मैच में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ सकते हैं. अकरम ने वर्ल्ड कप में 55 विकेट लिए हैं और ओवरऑल चौथे नंबर पर हैं.
ऑस्ट्रेलिया की टीम 6-4 से आगे
वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास की बात करें, तो पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 10 मुकाबले खेले गए हैं. कंगारू टीम 6 मैच जीतने में सफल रही है. पाकिस्तान को 4 मैच में जीत मिली है. दोनों के बीच वर्ल्ड कप में अंतिम भिड़ंत 2019 में हुई थी. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 41 रन से मात दी थी. 33 साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का ओवरऑल वनडे का रिकॉर्ड बेहतरीन है. वे अब तक 114 मैच में 22 की औसत से 225 विकेट झटक चुके हैं. 12 बार 4 तो 9 बार 5 विकेट झटके हैं.
अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को दी मात
अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 में सबसे बड़ा उलटफेर किया है. टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को मात दी. मैच में ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान और लेग स्पिनर राशिद खान ने 3-3 विकेट झटके थे. इसके अलावा ऑफ स्पिनर मोहम्मद नबी ने भी 2 विकेट अपने नाम किए. ऐसे में स्पिन गेंदबाजों की तिकड़ी पाकिस्तानी बैटर्स की भी परीक्षा लेगी. वर्ल्ड कप 2023 की बात करें, तो चेन्नई में अब तक 2 मैच हुए हैं. दोनों ही बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को जीत मिली है. दूसरी पारी में ओस के कारण स्पिन गेंदबाजों को खासा फायदा नहीं मिला. ऐसे में यहां टॉस अहम रहेगा. इसी मैदान पर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था. मैच में भारतीय स्पिनर्स ने कंगारू टीम के 6 विकेट झटके थे.
चेन्नई में खेले गए एक अन्य मैच में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेट से मात दी थी. वर्ल्ड कप 2023 की बात करें, टीम इंडिया अभी प्वाइंट टेबल में टॉप पर चल रही है. उसने अब तक खेले तीनों मैच जीते हैं. न्यूजीलैंड 6 अंक के साथ दूसरे, साउथ अफ्रीका 4 अंक के साथ तीसरे और पाकिस्तान 4 अंक के साथ चौथे नंबर पर है. साउथ अफ्रीका का नेट रनरेट भारत से अच्छा है. ऐसे में यदि आज टीम अपने तीसरे मुकाबल में नीदरलैंड्स को हरा देती है, तो प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगी.