World Cup Live Update: वर्ल्ड कप 2023 के 15वें मुकाबले में आज साउथ अफ्रीका की भिड़ंत नीदरलैंड्स से होनी है. यह मैच धर्मशाला में होना है और यहां बारिश खलल डाल सकती है. तेंबा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने अब तक खेले अपने दोनों मैच जीते हैं. टीम यदि आज का मैच जीत लेती है, तो प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगी. दूसरी ओर नीदरलैंड्स की टीम अपने दोनों शुरुआती मैच गंवा चुकी है. साउथ अफ्रीका ने पहले ही मैच में श्रीलंका के खिलाफ 428 रन का बड़ा स्कोर बना दिया था. यह ओवरऑल वर्ल्ड कप का किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर है.
दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया को आखिरकार वर्ल्ड कप 2023 में पहली जीत मिल ही गई. कंगारू टीम ने बुधवार को एक मैच में श्रीलंका को 5 विकेट से हराया. मैच में अच्छी शुरुआत करने के बाद श्रीलंका की टीम 209 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. ओपनर बल्लेबाज कुसल परेरा ने 78 तो पथुम निसंका ने 61 रन बनाए. लेग स्पिनर एडम जंपा ने 47 रन देकर 4 विकेट झटके. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य को 35.2 ओवर में 5 विकेट पर हासिल कर लिया. जाेस इंग्लिश ने 58 तो ओपनर बैटर मिचेल मार्श ने 52 रन बनाए. यह श्रीलंका की टूर्नामेंट में लगातार तीसरी हार है.
वर्ल्ड कप 2023 के प्वाइंट टेबल की बात करें, तो टीम इंडिया 6 अंक के साथ टॉप पर चल रही है. न्यूजीलैंड 6 अंक के साथ दूसरे पर काबिज है. साउथ अफ्रीका दूसरे तो पाकिस्तान की टीम चौथे स्थान पर है. अब तक 7 टीमें कम से कम एक मुकाबला गंवा चुकी हैं.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
साउथ अफ्रीका: तेंबा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएट्ज़ी, क्विंटन डिकॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, रासी वान डेर डुसेन और लिज़ाद विलियम्स
नीदरलैंड्स: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ डॉड, बास डी लीडे, विक्रमजीत सिंह, तेजा निदामानुरु, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रोएलोफ वैन डर मर्व, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रयान क्लेन, वेस्ले बर्रेसी, साकिब जुल्फिकार, शारिज अहमद और साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट.