रिचार्ज की बात आती है तो हर कोई चाहता है कि सस्ते से सस्ते दाम पर अच्छे बेनिफिट मिल जाए. कुछ लोग ऐसे भी हैं जो हर महीने के रिचार्ज से छुटकारा पाना चाहते हैं और लंबी वैलिडिटी वाले प्लान से रिचार्ज कराना चाहते हैं. टेलीकॉम कंपनियों के बीच लगातार सस्ते प्लान को लेकर टक्कर चलती रहती है. हर कंपनी किफायती प्लान पेश करके ग्राहकों को लुभाती रहती है. ऐसे में अगर आप भी कोई बेहतरीन प्लान तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए कई ऑप्शन मौजूद हैं.
बात करें एयरटेल की तो कंपनी अपने ग्राहकों को कई ऐसे प्लान देती है, जिसमें करीब 3 महीने यानी कि 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है.
एयरटेल का 719 रुपये वाला प्लान: एयरटेल के इस प्लान में ग्राहकों को हर दिन 1.5जीबी डेटा दिया जाता है. खास बात ये है कि ग्राहकों को इसमें 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है. अच्छी बात ये है कि ग्राहकों को इस प्लान में फ्री कॉलिंग का फायदा दिया जाता है.
अडिशनल बेनिफिट के तौर पर इसमें अपोलो 24/7 सर्किल का 3 महीने का फायदा मिलता है. इसके अलावा इसमें Free Hellotunes और Wynk म्यूजिक बेनिफिट भी दिया जाता है.
एयरटेल 779 रुपये वाला प्लान: इस प्लान में ग्राहकों को हर दिन 1.5जीबी डेटा मिलता है. इस प्लान में ग्राहकों को 90 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है. खास बात ये है कि ग्राहक इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा पा सकते हैं. इसमें अडिशनल बेनिफिट के तौर पर Free Hellotunes और Wynk म्यूजिक बेनिफिट दिया जाता है. साथ ही इसमें अपोलो 24/7 सर्किल का 3 महीने का फायदा मिलता है.
एयरटेल का 839 रुपये वाला प्लान: एयरटेल के इस प्लान से रिचार्ज कराने पर ग्राहकों को हर दिन 2 जीबी डेटा दिया जाता है. अच्छी बात ये है कि ग्राहकों को इस प्लान में करीब 3 महीने यानी कि 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है.
इसके अलावा ग्राहकों को इस प्लान में फ्री कॉलिंग का फायदा दिया जाता है. अडिशनल बेनिफिट के तौर पर इसमें अपोलो 24/7 सर्किल का 3 महीने का फायदा मिलता है. इसके अलावा इसमें Free Hellotunes और Wynk म्यूजिक बेनिफिट भी दिया जाता है.