नई दिल्ली: Amazon पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2023 की शुरुआत सभी यूजर्स के लिए 8 अक्टूबर को की गई थी. इस एनुअल सेल में iQoo, OnePlus, Samsung, Realme और Xiaomi जैसी कंपनियों के हैंडसेट्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. इन मॉडल्स में Samsung Galaxy M14 5G, iQoo Z6 Lite 5G, Redmi Note 12 और OnePlus Nord CE 3 5G आदि शामिल हैं. रेगुलर सेल डिस्काउंट के अलावा सेल के दौरान स्टेट बैंक ऑफर इंडिया (SBI) क्रेडिट कार्ड्स और EMI ट्रांजैक्शन्स पर 10 प्रतिशत तक इंस्टैंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. इन सबके अलावा ग्राहक एडिशनल एक्सचेंज ऑफर्स, नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन और कूपन डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.
अगर आप अपने स्मार्टफोन को अपग्रेड करने के बारे में सोच रहे हैं और आपका बजट कम है तो आप अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2023 सेल में ढेरों स्मार्टफोन्स के ऑप्शन में से सेलेक्ट कर सकते हैं. आपको यहां बजट के अलावा मिड-रेंज फोन भी कम कीमत में मिल जाएंगे.
ये हैं बेस्ट डील्स:
ग्राहक सेल में स्पेशल कूपन डिस्काउंट के साथ OnePlus Nord CE 3 5G को 26,999 रुपये की जगह 24,998 रुपये में खरीद सकते हैं. इसी तरह एंट्री लेवल स्मार्टफोन Realme Narzo N53 को 1,000 रुपये की छूट के बाद 8,999 रुपये की जगह 7,999 रुपये में खरीद पाएंगे. अमेजन पर iQoo Z6 Lite 5G के 6GB + 128GB वेरिएंट को 15,499 रुपये की जगह 12,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. अगर आप SBI कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आप हर परचेज पर 1,250 रुपये की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं. अमेजन पर अट्रैक्टिव एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल जाएगा.
कुछ और फोन्स की बात करें तो Samsung Galaxy M14 5G के 6GB + 128GB वेरिएंट को ग्राहक 13,490 रुपये की जगह 11,990 रुपये में खरीद सकते हैं. इसी तरह Samsung Galaxy M34 5G के 8GB + 256GB) वेरिएंट को 20,999 रुपये की जगह 19,749 रुपये में खरीद सकते हैं. Redmi A2 (2GB + 64GB) को 5,999 रुपये की जगह 5,299 रुपये में, Redmi Note 12 (6GB + 64GB) को 18,999 रुपये की जगह 11,498 रुपये में और Realme Narzo N53 (4GB + 64GB) को 8,999 रुपये की जगह 7,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.