Samsung galaxy Z Flip 5 new avatar: सैमसंग ने हाल ही में अपना नया फोन गैलेक्सी Z Flip 5 लॉन्च किया था. कंपनी ने अब इस फोन को नए अवतार स्टनिंग येलो में पेश कर दिया है. कहा जा रहा है कि सैमसंग का ये फोन वनप्लस के फोल्डेबल फोन OnePlus Open को कड़ी टक्कर देने के लिए पेश किया गया है. बता दें कि वनप्लस ओपेन को 19 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा.
सैमसंग गैलेक्सी Z Flip 5 को कंपनी ने चार कलर ऑप्शन मिंट, ग्रेफाइट, क्रीम और लैंवेंडर में पेश किया था, और अब कंपनी ने फेस्टीव सीज़न को देखते हुए फोन को नए स्टनिंग येलो कलर मे भी पेश कर दिया है.
सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 5 को दो मेमोरी कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया गया है. इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के की कीमत 99,999 रुपये है, और 8GB रैम और 512GB स्टोरेज की कीमत 109,999 रुपये है. दोनों मॉडल को सैमसंग के ऑफिशियल वेबसाइट और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है.
खास बात ये है कि सैमसंग अपने इस इस लेटेस्ट मॉडल के लिए कई खास प्रमोशन ऑफर की पेशकश कर रहा है. इसपर 7,000 रुपये का अपग्रेड बोनस मिलेगा, और टोटल इस गैलेक्सी Z फ्लिप 5 को 14,000 रुपये सस्ते में खरीदा जा सकता है.
कैसे हैं Samsung Galaxy Z Flip 5 के स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स के तौर पर सैमसंग गैलेक्सी Z Flip 5 में 6.7 इंच का फुल HD+ 1080×2640 पिक्सल रेजोलूशन मिलता है. इसमें डायनेमिक AMOLED 2X इनफिनिटी फ्लैक्स पैनल दिया गया है. सैमसंग का ये फोन वॉटर-रेसिस्टेंट IPX8 के साथ आता है और इसके डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए रियर ग्लास पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन है. पावर के लिए गैलेक्सी Z फ्लिप 5 में 3,700mAh की बैटरी दी गई है.