कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ में शामिल होने वाली एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा इस शो की पहली कन्फर्म कंटेस्टेंट थी. साउथ अफ्रीका में ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 13 के शूटिंग के दौरान खुद बिग बॉस ने ‘गुम है किसी के प्यार में’ फेम इस एक्ट्रेस को उनके शो में शामिल होने का मौका दिया था. आपको बता दे, अपने पति नील भट्ट के साथ ऐश्वर्या, ‘बिग बॉस 17’ में शामिल हुई है. टीवी9 हिंदी डिजिटल के साथ की खास बातचीत में ऐश्वर्या शर्मा ने उनके डर के बारे में खुलकर बात की.
अपने डर के बारे में बात करते हुए ऐश्वर्या ने कहा,”मुझे गुस्सा जल्दी आता है. मैं कह सकती हूं कि मैं एक एंग्री वूमन हूं. मैं किसी को खुश करने के लिए झूठ नहीं बोल सकती, या आगे बढ़ने के लिए मैं कभी झूठ का सहारा नहीं लेती. यही वजह है कि बिग बॉस के घर में मुझे सिर्फ एक बात का डर है कि मैं किसी को कुछ गलत न बोल दूं.” खतरों के खिलाड़ी 13 में टॉप 3 में अपनी जगह बनाने वाली ऐश्वर्या बिग बॉस 17 की ट्रॉफी जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
यहां देखें बिग बॉस की एक झलक दिखाने वाला वीडियो
बिग बॉस को मना नहीं कर पाई ऐश्वर्या शर्मा
ऐश्वर्या शर्मा ने बिग बॉस के ऑफर को लेकर भी बात की. ऐश्वर्या शर्मा ने कहा-‘अब तक किसी भी कंटेस्टेंट्स को खुद बिग बॉस ने नेशनल टीवी पर शो ऑफर नहीं किया है. इसलिए जब उन्होंने मुझे ये शो ऑफर हुआ, तो मैं बेहद खुश थी और बिग बॉस की इस ऑफर को कौन मना कर सकता है. यही वजह है कि मैंने तुरंत ‘हां’ कह दी और मैं इस घर में जाने के लिए बेहद उत्सुक भी हूं.’