कलर्स टीवी के मशहूर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ में पहले दिन से बिग बॉस ने अपना खेल खेलना शुरू कर दिया है. दरअसल, शो के शुरू होने से पहले ही बिग बॉस ने घोषित कर दिया था कि इस सीजन वो पक्षपात करने वाले हैं. बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में हमने देखा कि बिग बॉस ने घर के 3 कंटेस्टेंट को कन्फेशन रूम में बुलाकर उन्हें ये कह दिया कि फिलहाल वो उनके पसंदीदा कंटेस्टेंट हैं. इन तीन कंटेस्टेंट में मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी के साथ और दो महिला कंटेस्टेंट का नाम भी शामिल है.
बिग बॉस ने मुनव्वर फारुकी के साथ साथ मन्नारा चोपड़ा और टीवी एक्ट्रेस रिंकू धवन को कंफेशन रूम में बुलाया. इन तीनों को कंफेशन रूम में बुलाते हुए उन्हें कहा कि वो उनके खेल से काफी प्रभावित हुए हैं और फिलहाल वो उनके पसंदीदा कंटेस्टेंट हैं. बिग बॉस की बातें सुनकर ये तीनों कंटेस्टेंट काफी खुश नजर आए. इस दौरान बिग बॉस ने मन्नारा चोपड़ा की टांग खिचाई भी की.
बिग बॉस करेंगे पक्षपात
दरअसल, इस खेल के पहले दिन सभी घरवालों को इकट्ठा करते हुए बिग बॉस ने कहा था कि हमेशा उनपर पक्षपात करने का आरोप लगाया जाता है और इस बार उन्होंने तय कर लिया है कि वो खुद कंटेस्टेंट के बीच जरूर पक्षपात करेंगे. जो कंटेस्टेंट उनके शो में अच्छा परफॉर्म कर रहा है, सिर्फ उन कंटेस्टेंट का ही बिग बॉस साथ देंगे. इस बार कंटेस्टेंट में से बिग बॉस अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट का चुनाव करेंगे और इन चुने गए कंटेस्टेंट का वो खेल में साथ भी देंगे.
17 कंटेस्टेंट हैं शो में शामिल
आपको बता दें, बिग बॉस के इस घर में अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन, नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा, ईशा मालवीया, जिग्ना वोरा, मुनव्वर फारुकी, मन्नारा चोपड़ा, रिंकू धवन, सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर बाबू भैया, तहलका भाई, अभिषेक कुमार, नावेद, सना रईस खान, सोनिया बंसल और खानजादी फेम फिरोजा खान शामिल हैं