सोनी टीवी के ‘झलक दिखला जा’ में सिर्फ एक्टर्स ही नहीं बल्कि सिंगर से लेकर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तक कई सेलिब्रिटी शामिल होने वाले हैं. अब इन सितारों में एक और नाम जुड़ गया है. हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ के गाने ‘रमैया वस्तावैया’ से अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाले सिंगर श्रीराम चंद्रा ‘झलक दिखला जा’ में अपने डांस का कमाल दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. हालांकि, सिंगर श्रीराम का सोनी टीवी से काफी पुराना रिश्ता है.
श्रीराम, 13 साल पहले यानी साल 2010 सोनी टीवी के इंडियन आइडल में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुए थे. उन्होंने ये सीजन जीता भी था. इंडियन आइडल में शामिल होने से पहले ही श्रीराम तेलुगू इंडस्ट्री में प्लेबैक सिंगिंग करते थे. लेकिन इंडियन आइडल जीतने के बाद बॉलीवुड के दरवाजे उनके लिए खुल गए. उन्होंने एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, रेस 3 , छिछोरे, भूल भुलैया जैसी कई हिंदी फिल्मों के लिए गाने गाए हैं. वहीं श्रीराम को अपने सिंगिंग करियर को बैलेंस करते हुए रियलिटी शो करने की आदत है.
कई रियलिटी शो कर चुके हैं श्रीराम चंद्र
इससे पहले श्रीराम, बिग बॉस तेलुगू सीजन 5 बतौर कंटेस्टेंट, वॉव 2 और वॉव 3 बतौर गेस्ट कंटेस्टेंट कर चुके हैं. 2022 में उन्होंने तेलुगू इंडियन आइडल होस्ट भी किया था. कुछ समय पहले भी उन्होंने मशहूर शो ‘नेनु सुपर वुमन’ को होस्ट करने की जिम्मेदारी संभाली थी.
जानें कब शुरू होगा झलक
डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ की शूटिंग अगले महीने नवंबर से शुरू होने जा रही है. मलाइका अरोड़ा, फराह खान और अरशद वारसी इस डांस शो को जज करेंगे. गौहर खान और परितोष त्रिपाठी इस शो के नए होस्ट होंगे और श्रीराम चंद्र के साथ शिव ठाकरे, आमिर अली, तनीषा मुखर्जी और उर्वशी ढोलकिया जैसे कई सितारे इस शो में अपने डांस का टैलेंट दिखाते हुए नजर आएंगे.