Lok Sabha Election: विपक्षी दलों ने मिलकर अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन बनाया गया है. इसके बनने के बाद से ही ये चर्चाएं तेज हैं कि इंडिया गठबंधन को अगर जीत मिलती है, तो प्रधानमंत्री कौन होने वाला है. इस रेस में अखिलेश यादव, नीतीश कुमार, ममता बनर्जी सरीखे नेता भी शामिल हैं. हालांकि, कांग्रेस वर्किंग कमिटी के सदस्य और तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने साफ कर दिया है कि पीएम पद का उम्मीदवार कौन हो सकता है.
कांग्रेस पार्टी के नेता शशि थरूर ने कहा कि उन्हें लगता है कि अगर इंडिया गठबंधन को 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत मिलती है, तो कांग्रेस अपने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे या पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के रूप में नामित कर सकती है. थरूर ने कहा कि अगले साल के चुनाव में विपक्षी गठबंधन की वजह से हैरानी भरे नतीजे देखने को मिल सकते हैं. इंडिया गठबंधन के बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को शिकस्त देकर केंद्र में सत्ता में आने की संभावना है.
अभी इंतजार करने की जरूरत: शशि थरूर
दरअसल, शशि थरूर केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में स्थित टेक्नोपार्क में अमेरिका में मौजूद और सिलिकॉन वैली के डी2सी (डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर) मार्कटप्लेस ‘वेडॉटकॉम’ के प्रोफेशनल्स के साथ बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अभी हमें इंतजार करने और देखने की जरूरत है. हालांकि, शशि थरूर के पीएम पद के लिए किए गए इशारे के बाद अब ये देखना होगा कि क्या विपक्षी गठबंधन इंडिया में शामिल नेताओं की तरफ से कोई प्रतिक्रिया आती है या नहीं.
नतीजों के बाद होना होगा एकजुट: शशि थरूर
कांग्रेस नेता ने कहा कि मुझे लगता है कि एक बार रिजल्ट सामने आने पर गठबंधन होने, न कि कोई एक पार्टी होने की वजह से उन दलों के नेताओं को एकजुट होना पड़ेगा. इसके बाद किसी व्यक्ति का चुनना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि लेकिन मेरा अनुमान है कि कांग्रेस पार्टी से या खरगे, जो भारत के पहले दलित प्रधानमंत्री बनेंगे या राहुल गांधी प्रधानमंत्री की दौड़ में हो सकते हैं. थरूर ने ये भी कहा कि उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, वह उसे पूरी ईमानदारी से निभाएंगे.