पाकिस्तान के हिन्दू क्रिकेटर का दावा, कहा- मुझे मैदान से लेकर डाइनिंग टेबल तक धर्मांतरण के लिए किया गया परेशान

पाकिस्तान के हिन्दू क्रिकेटर का दावा, कहा- मुझे मैदान से लेकर डाइनिंग टेबल तक धर्मांतरण के लिए किया गया परेशान

नई दिल्ली: टीम इंडिया ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए एक मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी. इसके बाद पाकिस्तान की मीडिया ने भारतीय फैंस को लेकर सवाल उठे. लेकिन पूर्व क्रिकेटर्स ने कप्तान बाबर आजम और खिलाड़ियों को प्रदर्शन को लेकर कटघरे में खड़ा किया. इससे पहले विकेटकीपर बैटर मोहम्मद रिजवान ने श्रीलंका के खिलाफ शतक जड़कर इसे गाजा को लेकर को समर्पित किया, तब भी विवाद हुआ था. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने धर्म परिवर्तन को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने मैदान से लेकर डाइनिंग टेबल तक धर्मांतरण का दबाव डाले जाने की बात कही है. भारत के खिलाफ पाकिस्तान की टीम सिर्फ 191 रन ही बना सकी थी. जवाब में टीम इंडिया ने लक्ष्य को 31वें ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. रोहित शर्मा ने 86 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली.

पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने X पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, चाहे ड्रेसिंग रूम हो, खेल का मैदान हो या डाइनिंग टेबल, मेरे साथ हर दिन धर्मांतरण की बात होती थी. वीडियो में मोहम्मद शहजाद और श्रीलंका के तिलकरत्ने के विवाद को दिखाया गया है. वीडियो में शहजाद श्रीलंका के दिलशान से कह रहे हैं, यदि आप एक गैर-मुस्लिम हैं और आप मुस्लिम हो जाते हैं, चाहे आप अपने जीवन में कुछ भी करें, सीधे जन्नत में जाएंगे. इसके बाद दिलशान कहते हैं, मुझे जन्नत पसंद नहीं. ऐसे शहजाद कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि फिर आग के लिए तैयार रहो. यह घटना 2014 की है. श्रीलंका ने वनडे के मैच में पाकिस्तान को मात दी थी और सीरीज पर कब्जा किया था.

16 की उम्र में बदल लिया था धर्म

मालूम हो कि श्रीलंका के ओपनर बल्लेबाज और ऑलराउंडर तिलकरत्ने दिलशान पहले मुस्लिम थे. 16 साल की उम्र में उन्होंने बौद्ध धर्म अपना लिया था. इससे पहले उनका नाम तुवान मुहम्मद दिलशान था. दिलशान ने श्रीलंका के लिए 87 टेस्ट, 330 वनडे और 80 टी20 इंटरनेशनल के मुकाबले खेले. टेस्ट में उन्होंने 16 शतक के सहारे 5492 रन, वनडे में 22 शतक के दम पर 10290 तो टी20 इंटरनेशनल में एक अर्धशतक के सहारे 1889 रन बनाए. ऑफ स्पिनर दिलशान ने टेस्ट में 39, वनडे में 106 और टी20 इंटरनेशनल में 9 विकेट झटके. दिलशान ने 2011 के वर्ल्ड कप के फाइनल में विराट कोहली का विकेट भी झटका था. हालांकि फाइनल में श्रीलंका को हार मिली थी.

इससे पहले दानिश कनेरिया ने टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ जीत मिलने पर जय श्री राम लिखकर बधाई दी थी. उन्होंने पाकिस्तान के प्रदर्शन को लेकर कहा था कि हमारे खिलाड़ियों ने अच्छी क्रिकेट नहीं खेली. टीम ने अच्छी शुरुआत जरूर की, लेकिन जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव के आगे उनकी एक ना चली. 42 साल के कनेरिया ने पाकिस्तान की ओर से 61 टेस्ट और 18 वनडे खेले. टेस्ट में उन्होंने 35 की औसत से 261 विकेट झटके. वहीं वनडे में 15 विकेट लिया.

Leave a Reply

Required fields are marked *