New Delhi: टीम इंडिया की नजर अब ओलंपिक मेडल पर, कितनी टीमों से होगी टक्कर?

New Delhi: टीम इंडिया की नजर अब ओलंपिक मेडल पर, कितनी टीमों से होगी टक्कर?

नई दिल्ली: क्रिकेट अब कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स के बाद ओलंपिक में भी वापसी को तैयार है. 2028 लॉस एंजिलिस ओलंपिक में क्रिकेट के मुकाबले खेले जाएंगे. इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी की मुंबई में हुई बैठक के बाद सोमवार को इस पर मुहर लगी. क्रिकेट इससे पहले सिर्फ एक बार 1900 में ओलंपिक में खेला गया था. तब 2 ही टीमें इसमें शामिल हुई थीं. इस बार 6 टीमों को मौका मिल सकता है, लेकिन इस पर अभी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने अंतिम फैसला नहीं किया है. आईसीसी के 100 से अधिक सदस्य हैं. ओलंपिक में क्रिकेट के मुकाबले टी20 फॉर्मेट के आधार पर होंगे. भारतीय टीम कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स में मेडल जीत चुकी है. अब टीम ओलंपिक में भी मेडल पक्का करना चाहेगी.

1900 में हुए ओलंपिक की बात करें, तो तब 2 ही टीमें क्रिकेट में उतरी थीं. ब्रिटेन ने 2 दिन तक चले मुकालबे में फ्रांस को हराकर गोल्ड मेडल जीता था. कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार क्रिकेट 1998 में खेला गया. इसमें मेंस कैटेगरी में 50 ओवर के मुकाबले हुए थे. साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर गोल्ड मेडल जीता था. न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 51 रन से हराकर ब्रॉन्ज अपने नाम किया. पाकिस्तान 7वें तो भारत 9वें स्थान पर रहा था. 16 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया. भारत 3 में से एक ही मैच जीत सका था. अब 2026 कॉमनवेल्थ गेम्स में भी क्रिकेट के मुकाबले होंगे.

महिला टीम ने जीता सिल्वर

कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला कैटेगरी के मुकाबले पहली बार 2022 बर्मिंघम में खेले गए. यहां मैच टी20 के आधार पर हुए. भारतीय महिला टीम ने सिल्वर मेडल जीता. गोल्ड के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय महिला टीम को 9 रन से हराया. न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता. पाकिस्तान की महिला टीम ओवरऑल 8वें नंबर पर रही.

एशियन गेम्स में 2 गोल्ड

एशियन गेम्स 2023 के मुकाबले हाल ही में चीन में खत्म हुए. यहां भी क्रिकेट के मुकाबले हुए थे. भारतीय महिला और पुरुष टीमें पहली बार इसमें शामिल हुईं. दोनों की कैटेगरी का गोल्ड मेडल भारत ने जीता. क्रिकेट के मुकाबले पहली बार एशियन गेम्स में 2010 में खेले गए. इसके बाद 2014 में भी गेम्स में क्रिकेट को शामिल किया गया था. लेकिन बीसीसीआई ने 2010 और 2014 में टीम को गेम्स के लिए नहीं भेजा था. मेंस कैटेगरी में 2010 का गोल्ड बांग्लादेश ने जीता. अफगानिस्तान को सिल्वर तो पाकिस्तान को ब्रॉन्ज मेडल मिला. महिला कैटेगरी में पाकिस्तान की टीम गोल्ड जीतने में सफल रही. बांग्लादेश को सिल्वर तो जापान को ब्रॉन्ज मेडल मिला.

2014 में मेंस कैटेगरी का गोल्ड श्रीलंका को मिला. अफगानिस्तान को सिल्वर तो बांग्लादेश को ब्रॉन्ज मिला. महिला कैटेगरी में पाकिस्तान ने लगातार दूसरी बार गोल्ड जीता. बांग्लादेश को सिल्वर तो श्रीलंका को ब्रॉन्ज मेडल मिला. 2023 के एशियन गेम्स में पुरुष कैटेगरी में भारत को गोल्ड, अफगानिस्तान को सिल्वर तो पाकिस्तान को ब्रॉन्ज मेडल मिला. महिला कैटेगरी में भारत को गोल्ड, श्रीलंका को सिल्वर और बांग्लादेश को ब्रॉन्ज मिला. पाकिस्तान की महिला टीम चौथे नंबर पर रही. ऋतुराज गायकवाड़ और हरमनप्रीत कौर की अगुआई में भारत ने एशियन गेम्स में गोल्ड जीता.

Leave a Reply

Required fields are marked *