14 हारी हुई सीटों पर नही दे पाए रिपोर्ट, BJP संगठन ने लगा दी क्लास

14 हारी हुई सीटों पर नही दे पाए रिपोर्ट, BJP संगठन ने लगा दी क्लास

BJP संगठन ने विस्तारको से हारी हुई सीटों की रिपोर्ट ना देने पर नाराज़गी जतायी और फिर से रिपोर्ट माँगी है। 14 लोकसभा सीटों पर ज़मीनी रिपोर्ट बनाने के लिए भेजे गए विस्तारक फेल साबित हुए हैं। विपक्ष की जीती हुई सीटों की रिपोर्ट विस्तारक नहीं दे पाए।

पिछले लोकसभा चुनाव में विपक्ष का गढ़ बन गई 14 लोकसभा सीटों पर ज़मीनी रिपोर्ट बनाने के लिए भेजे गए विस्तारक फेल साबित हुए हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ,संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने विस्तारको ,लोक सभा प्रभारी और संयोजकों से जवाब तलब किया है। BJP संगठन ने विपक्ष की जीती हुई सीटों की विस्तारको से रिपोर्ट ना देने पर नाराज़गी जतायी और फिर से रिपोर्ट माँगी है।

14 हारी हुई सीटों पर 84 विस्तारको की ज़िम्मेदारी लगायी गई थी। 22 बिंदुओं पर काम करके विस्तारको को रिपोर्ट तैयार करनी थी। सभी लोक सभा सीटों पर विस्तारको को कमज़ोर बूथों पर जाकर रिपोर्ट बनानी थी, लेकिन अभी तक रिपोर्ट तैयार नहीं की गई है, विस्तारक विपक्ष की जीती हुई सीटों की रिपोर्ट नहीं दे पाए हैं।

हारी हुई 14 लोक सभा सीटों में से चार लोकसभा सीटें मुरादाबाद ,सँभल ,लालगंज और मैनपुरी में विस्तारक रिपोर्ट देने में फेल हो गए। कुछ लोक सभा में विस्तारक आधी सीटों के काम की ही रिपोर्ट दे पाए हैं।

Leave a Reply

Required fields are marked *