New Delhi: हिजबुल्लाह को नहीं बख्शेगा इजराइल, मिसाइल हमलों के बाद लेबनान में सैन्य ढांचे पर हमला

New Delhi: हिजबुल्लाह को नहीं बख्शेगा इजराइल, मिसाइल हमलों के बाद लेबनान में सैन्य ढांचे पर हमला

गाजा में हमास आतंकियों के खिलाफ युद्ध के बीच इजरायल ने लेबनानी हिजबुल्लाह समूह पर पलटवार किया है। एक दिन पहले समूह द्वारा इजराइल पर मिसाइलों से हमला करने के बाद इजराइली सेना ने लेबनान में सीमा पार कई हिजबुल्लाह सैन्य संरचनाओं को उड़ा दिया। इज़राइल ने दावा किया है कि हिजबुल्लाह सीमा पर तनाव बढ़ाने की कोशिश कर रहा है जबकि आईडीएफ गाजा पर जवाबी हमले की तैयारी कर रहा है।

ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीर अब्दुल्लाहियन ने इजराइल से गाजा पर अपने हमले रोकने का आह्वान किया और चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हिजबुल्लाह लड़ाई में शामिल हुआ तो युद्ध मध्य पूर्व के अन्य हिस्सों में फैल सकता है तथा इससे इजराइल को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। अब्दुल्लाहियन ने कहा कि लेबनान का हिजबुल्लाह समूह युद्ध पर नजर बनाए हुए है और इजराइल को जल्द से जल्द गाजा पर अपने हमले बंद करने चाहिए। 

बता दें कि इजराइल हिजबुल्लाह को सबसे गंभीर आसन्न खतरा मानता है। अनुमान है कि हिजबुल्लाह के पास लगभग 150,000 रॉकेट और मिसाइलें हैं, जिनमें सटीक-निर्देशित मिसाइलें भी शामिल हैं जो इजराइल में कहीं भी मार कर सकती हैं। समूह में सीरिया के 12 साल के संघर्ष में भाग लेने वाले हजारों लड़ाकों के साथ विभिन्न प्रकार के सैन्य ड्रोन भी हैं। उग्रवादी फलस्तीनी समूह हमास के हमले के बाद इजराइल से लगी लेबनान की सीमा पर हिजबुल्लाह लड़ाके पूरी तरह से अलर्ट पर हैं।

Leave a Reply

Required fields are marked *