वर्ल्‍डकप 2023 में लेफ्टी बैटर्स का जलवा, खूब कूट रहे रन

वर्ल्‍डकप 2023 में लेफ्टी बैटर्स का जलवा, खूब कूट रहे रन

नई दिल्‍ली: वर्ल्‍डकप 2023 (World Cup 2023) के अंतर्गत अब तक हुए मैचों में बैटरों की ‘पौबारह’ रही है. टूर्नामेंट में अब तक 11 मैच (भारत-पाक मैच के पहले तक) हुए हैं, जिसमें 12 बल्‍लेबाजों ने शतक जड़े हैं. इस ‘धमाल’में अब तक खब्‍बू यानी बाएं हाथ के बल्‍लेबाजों ने दाएं हाथ के बल्‍लेबाजों पर श्रेष्‍ठता साबित की है. बेशक शतक जड़ने वाले बैटरों में दाएं हाथ के बैटरों की संख्‍या ज्‍यादा है लेकिन जहां तक टूर्नामेंट के टॉप-5 बैटरों और अब तक की टॉप-5 पारियों की बात है जो बाएं हाथ के बैटर छाए हुए हैं. वर्ल्‍डकप 2023 में अब तक जो टॉप 5 बैटर हैं, उनमें बाएं हाथ के बैटरों की संख्‍या तीन है जबकि टॉप 5 पारियों में भी तीन बाएं हाथ के बैटरों का कब्‍जा है.

खास बात यह है कि किसी भी टीम में लेफ्टी बैटर्स की संख्‍या अधिकतम तीन या चार ही होती है. कुछ टीमें तो ऐसी भी रही है जिसमें बाएं हाथ का बैटर एक भी नहीं है या केवल एक या दो हैं. मौजूदा भारतीय टीम में भी बाएं हाथ के दो बल्‍लेबाज-ईशान किशन और रवींद्र जडेजा ही हैं. कुलदीप यादव भी बाएं हाथ से बैटिंग करते हैं लेकिन उनकी पहचान बैटर के बजाय खालिस बॉलर के तौर पर है.

टूर्नामेंट में अब तक सबसे अधिक रन बनाने वाले बैटरों में न्‍यूजीलैंड के डेवोन कॉन्‍वे (Devon Conway) पहले नंबर पर हैं. उन्‍होंने वर्ल्‍डकप 2023 में अब तक तीन मैचों में सर्वाधिक 229 रन बनाए हैं. दूसरे स्‍थान पर भी बाएं हाथ का एक बैटर ही काबिज हैं. साउथ अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) ने अब तक दो मैचों में 209 रन बनाए हैं. उन्‍होंने इस टूर्नामेंट में लगातार दो मैचों में शतक जड़ने वाले पहले बैटर बनने का श्रेय हासिल किया है.

पाकिस्‍तान के मोहम्‍मद रिजवान दो मैचों में 199 रनों के साथ तीसरे, श्रीलंका के कुसल मेंडिस दो मैचों में 199 रनों के साथ चौथे और भारतीय मूल के कीवी खिलाड़ी रचिन रवींद्र 183 रनों के साथ पांचवें नंबर पर हैं.

टूर्नामेंट के टॉप-5 निजी स्‍कोर में भी ऐसी ही स्थिति है. कोन्‍वे के नाम ही इस टूर्नामेंट का अब तक का सबसे बड़ा स्‍कोर दर्ज है. बाएं हाथ के इस बैटर ने इंग्‍लैंड के खिलाफ उद्घाटन मैच में नाबाद 152 रन की बेजोड़ पारी खेली थी. दूसरे नंबर पर बाएं हाथ के ही बैटर-इंग्‍लैंड के डेविड मलान (Dawid Malan) हैं जिन्‍होंने बांग्‍लादेश के खिलाफ मैच में 140 रन का स्‍कोर बनाया था.

टूर्नामेंट के टॉप-5 निजी स्‍कोर में भी ऐसी ही स्थिति है. कोन्‍वे के नाम ही इस टूर्नामेंट का अब तक का सबसे बड़ा स्‍कोर दर्ज है. बाएं हाथ के इस बैटर ने इंग्‍लैंड के खिलाफ उद्घाटन मैच में नाबाद 152 रन की बेजोड़ पारी खेली थी. दूसरे नंबर पर बाएं हाथ के ही बैटर-इंग्‍लैंड के डेविड मलान (Dawid Malan) हैं जिन्‍होंने बांग्‍लादेश के खिलाफ मैच में 140 रन का स्‍कोर बनाया था.

Leave a Reply

Required fields are marked *