नई दिल्ली: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 में बेहतरीन शुरुआत की है. टीम ने अब तक खेले अपने दोनों मैच में जीत दर्ज की. भारत ने पहले 5 बार की चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया को फिर अफगानिस्तान को मात दी. भारतीय टीम आज अपने तीसरे मुकाबले में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ उतरेगी. बाबर आजम की अगुआई में पाकिस्तान ने भी अपने दोनों शुरुआती मैच जीते हैं. टीम ने अब तक नीदरलैंड्स और श्रीलंका को मात दी है. कप्तान रोहित का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ वनडे क्रिकेट में बेहतरीन रहा है. ऐसे में वे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक बार फिर बल्ले से कमाल दिखाना चाहेंगे. विराट कोहली भी पीछे नहीं है. दूसरी ओर बाबर भारत के खिलाफ अब तक वनडे में एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं.
रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 18 वनडे खेले हैं. उन्होंने 18 पारियों में 49 की औसत से 787 रन बनाए हैं. 2 शतक और 7 अर्धशतक लगाया है. यानी वे हर दूसरी पारी में 50 से अधिक रन बनाते हैं. 140 रन बेस्ट प्रदर्शन रहा. रोहित शर्मा ने यह पारी 2019 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेली थी. वे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. रोहित का स्ट्राइक रेट पाकिस्तान के खिलाफ 89 का है. रोहित शर्मा पहली बार वनडे वर्ल्ड कप में कप्तानी कर रहे हैं. ऐसे में वे टीम को जीत दिलाना चाहेंगे. वर्ल्ड कप में भारत की ओर से सिर्फ 2 ही बैटर शतक लगा सके हैं. रोहित के अलावा 2015 वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 107 रन की यादगार पारी खेली थी.
बाबर आजम का औसत 28 का
बाबर आजम 2 साल से वनडे रैंकिंग में टॉप पर काबिज हैं, लेकिन पाकिस्तान के कप्तान का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ कुछ खास नहीं है. बाबर ने भारत के खिलाफ अब तक 7 वनडे खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 6 पारियों में 28 की औसत से 168 रन बनाए हैं. 48 रन बेस्ट प्रदर्शन है. यानी वे अब तक भारत के खिलाफ अर्धशतक नहीं लगा सके हैं. बाबर आजम के वनडे के रिकॉर्ड को देखें, तो वे 107 पारियों में 57 की औसत से 5424 रन बना चुके हैं. 19 शतक और 28 अर्धशतक लगाया है.
विराट कोहली भी पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी पारी खेलना चाहेंगे. पिछले दिनों उन्होंने एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ शतक भी जड़ा था. कोहली अब तक पाकिस्तान के खिलाफ वनडे की 15 पारियों में 55 की औसत से 662 रन बना चुके हैं. 3 शतक और 2 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 101 का है. वर्ल्ड कप के इतिहास को देखें, तो भारत और पाकिस्तान अब तक 7 बार आमने-सामने हुए हैं और सभी मैच टीम इंडिया जीतने में सफल रही हैं. ऐसे में भारतीय फैंस को उम्मीद है कि टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ 8वीं दर्ज करने में सफल रहेगी.
रोहित शर्मा मौजूदा वर्ल्ड कप में एक शतक लगा चुके हैं. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी. वहीं विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्ताान दोनों के खिलाफ अर्धशतक लगाया है. दूसरी ओर बाबर आजम 10 रन से आगे नहीं बढ़ सके हैं.