IND vs PAK: टॉस जीतने वाली टीम को क्या करना चाहिए? आकाश चोपड़ा ने बताया

IND vs PAK: टॉस जीतने वाली टीम को क्या करना चाहिए? आकाश चोपड़ा ने बताया

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का सबसे हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. इस विश्व कप में भारत और पाकिस्तान की टीमों ने अब तक खेले अपने दोनों मैच जीते हैं लेकिन ये मुकाबला हाई प्रेशर है. वैसे, रिकॉर्ड टीम इंडिया के हक में है. भारत अब तक विश्व कप में पाकिस्तान से कभी नहीं हारा है. ये दोनों टीमों के बीच 8वां मुकाबला होगा.

इस मैच में टीम इंडिया किस कॉम्बिनेशन के साथ उतरे? टॉस जीतने के बाद टीम को क्या करना चाहिए? पूर्व भारतीय ओपनर और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने इसे लेकर ट्वीट किया. आकाश ने अपने ट्वीट में लिखा, “टॉस जीतो और पहले बैटिंग करो? मैंने पिच तो नहीं देखी है लेकिन पारंपरागत रूप से अहमदाबाद में फ्लड लाइट्स में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है. इस बार ड्यू का असर शायद नहीं रहेगा. इसका मतलब लक्ष्य का बचाव करना आसान होगा.”

आकाश ने आगे अपने ट्वीट में ये भी बताया कि भारत इस मैच में किस कॉम्बिनेशन के साथ उतरे. आकाश ने लिखा कि गुजरात टाइटंस के लिए इस मैदान पर शमी का रिकॉर्ड शानदार है…क्या भारत जोखिम उठाकर तीन तेज गेंदबाज के साथ खेल सकता है? दरअसल, आकाश के हिसाब से भारत को इस मैच में तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरना चाहिए. यानी शार्दुल ठाकुर के स्थान पर शमी को मौका देना चाहिए. दो मुख्य तेज गेंदबाज के रूप में मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह का खेलना तय है.

इस मैदान पर हुए पिछले 4 वनडे के आंकड़ों पर अगर गौर करें तो दो मैच पहले बैटिंग करने वाली तो इतने ही मुकाबलों में रन चेज करने वाली टीम जीती है. भारत इस मैदगान पर

Leave a Reply

Required fields are marked *