नई दिल्ली: वर्ल्डकप 2023 (World Cup 2023) के अंतर्गत अब से कुछ देर बाद होने वाले ‘महामुकाबले’ में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की कठिन परीक्षा होने वाली है. टूर्नामेंट में आज पाकिस्तान का मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी भारत (India Vs Pakistan) से है. अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम इस मैच की मेजबानी कर रहा है. बाबर भले ही कह रहे हों कि इस मैच के परिणाम से उनकी कप्तानी जाने वाली नहीं है लेकिन उनकी टीम के लिए ‘विपरीत नतीजे’ की स्थिति में चीजें इतनी आसान नहीं रहने वाली हैं. इस मैच में यदि पाकिस्तान टीम हारी तो बाबर की कप्तानी का बारीकी से मूल्यांकन शुरू हो जाएगा. मीनमेख निकाले जाने लगेंगे. वैसे भी एशिया कप के दौरान कप्तान के तौर पर अपनी रणनीति को लेकर वे आलोचकों के निशाने पर रहे हैं.
स्वाभाविक तौर पर कप्तान और बैटर के तौर पर बाबर के लिए बहुत कुछ दांव पर लगा है. इन दोनों ही मामलों में पाकिस्तान के कप्तान का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड खराब है. बाबर ने अब तक कप्तान के तौर पर भारत के खिलाफ दो वनडे मैच खेले हैं और कुल जमा 10 रन उनके नाम पर दर्ज हैं.
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था जबकि दूसरे मैच में बाबर महज 10 रन बना पाए थे. कप्तान के तौर पर बाबर दो मैचों में पाकिस्तान को अब तक जीत नहीं दिला पाए हैं. वैसे बैटर के तौर पर बाबर के भारत के खिलाफ ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ सात मैचों में अब तक 28 के मामूली औसत से 168 रन बनाए हैं. भारत के खिलाफ उनका सर्वोच्च स्कोर 48 रन है जो उन्होंने पिछले यानी 2019 के वर्ल्डकप में भारत के खिलाफ ही बनाया था.
बाबर के साथ समस्या यह भी है कि पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ अब तक वर्ल्डकप में जीत नहीं सकी है. अब तक हुए सातों मैचों में पाकिसतान को हार ही मिली है. वैसे भी कागज पर भारतीय टीम के मुकाबले मौजूदा पाकिसतान टीम को कमजोर ही आंका जा रहा है. सीधी सी बात है कि पाकिस्तान को यदि अपने प्रबल विरोधी के खिलाफ जीत हासिल करनी है तो अपने प्रदर्शन के स्तर को ऊंचाई देनी होगी.
दूसरी ओर, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की भारतीय टीम की बात करें तो गेदबाजी, बल्लेबाजी-दोनों ही मोर्चों पर उसका प्रदर्शन अच्छा रहा है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टीम को दोनों मैच्द शुरुआती सफलता दिलाई है जबकि मिडिल ओवर्स में रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने अपना काम बखूबी किया है. बैटिंग में कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली अच्छे टच में हैं . ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि बाबर अपनी टीम को भारत के खिलाफ जीत दिला पाते हैं या नहीं.