रीति को इंस्टाग्राम पर एक मैसेज आया. मैसेज में लिखा था- हम आपके साथ कोलैबरेशन करना चाहते हैं. ये ऑफर देने वाले अकाउंट का दावा था कि वो चश्मे बनाने वाले ब्रांड के लिए काम कर रहा है. मैसेज में ये भी कहा गया कि ब्रांड के प्रचार प्रसार के लिए एंबेसडर के तौर पर रीति को चुना गया है. इस काम के लिए कंपनी की तरफ से फ्री प्रोडक्ट्स देने की बात भी कही गई. बात आगे बढ़ाने के लिए रीति से कुछ चीजें करने को कही गईं.
जाहिर सी बात है इस तरह के मैसेज आपको हैरान भी करते हैं और खुश भी. खुशी-खुशी में रीति ने भी मन बना लिया कि कोई सामान मुफ्त मिल रहा है और थोड़ा बहुत कमाई का ऑफर भी मिल रहा है तो इसमें बुराई क्या है. बस कुछ मिनट बाद रीति इस मायाजाल में फंसने ही वाली थी, तभी उसे याद आईं साइबर स्कैम की वो तमाम घटनाएं जिनमें पैसे कमाने के चक्कर में लोगों का अकाउंट खाली हो गया. इसके बाद रीति ने समझदारी दिखाई और अकाउंट को खंगालना शुरू किया.
मामले को थोड़ा ठीक से समझिए
आज का जमाना इंफ्लुएंसर्स का है. बिना किसी फॉर्मैलिटी में पड़े लोग रील्स बनाकर पैसे कमा रहे हैं. लेकिन इस बीच थोड़ा अलर्ट रहने की भी जरूरत है. इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कमाई करवाने वाले मैसेज और स्कैमर दोनों की संख्या में इजाफा हुआ है. यूजर्स को किसी न किसी बहाने पैसे कमाने का ऑफर दिया जाता है. इसके लिए आपसे आपका गूगल पे/पेटीएम/फोनपे स्कैनर (QR कोड) या अकाउंट नंबर मांगा जाएगा. या फिर कोई कोड कन्फर्म करने को बोला जाएगा. बातें चाहे कितनी भी गोलमोल हों, घुमा फिराकर स्कैमर अंत में आपसे OTP या कोई डिटेल ले लेंगे और मिनटों में आपका अकाउंट खाली हो जाएगा. थोड़ा दिमाग लगाया जाए तो इन चीजों से बचा जा सकता है.
कैसे पहचानें ऑफर असली या नकली
आप सोच रहे होंगे इस तरह की घटनाओं के बीच आप सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमा पाएंगे? असल में अगर ऑफर देने वाले अकाउंट की छानबीन की जाए तो असली-नकली का फर्क बड़ी आसानी से पकड़ा जा सकता है. रीति ने भी शक होने पर कुछ ऐसा किया जिससे आप भी सीख ले सकते हैं. जानिए रीति ने क्या किया.
सबसे पहले रीति उस इंस्टाग्राम अकाउंट की प्रोफाइल पर गई, जिसकी तरफ से मैसेज आया था. अकाउंट ठीक ठाक ही लग रहा था, मानो कोई भी उसे असली मान ले. इसके बाद प्रोफाइल से की पोस्ट खोली गई और पढ़े गए लोगों के कमेंट, जिनमें कई तरह की बातें लिखी थीं. कई यूजर्स ने कमेंट में बताया कि ये प्रोफाइल अमेरिकन सनग्लास कंपनी होने का दावा कर रही है, लेकिन ये अकाउंट रशिया से जुड़ा मालूम होता है. साथ ही ये भी कहा गया कि इस अकाउंट का यूजरनेम कुल चार बार बदला गया है. जाहिर है कोई असली कंपनी ऐसा काम नहीं करेगी.
कुल मिलाकर अगर स्कैमर किसी दिन आपको भी अपना टारगेट बनाना चाहें तो रीति की तरह ही समझदारी दिखाने की कोशिश करें. ये तरीका इंस्टाग्राम के साथ-साथ फेसबुक और दूसरे सोशल मीडिया अकाउंट पर अनजान लोगों की तरफ से आए मैसेज के साथ भी काम आएगा.