बिगड़ गया आपका भी महंगा iPhone? लेकिन आप भी सोच रहे हैं कि सर्विस सेंटर लेकर गए तो हजारों का फटका लग जाएगा तो आइए आपको बताते हैं कि कैसे आपका फोन फ्री में ठीक हो सकता है. ऐसा भी हो सकता है कि जो दिक्कत अचानक आपके फोन में आने लगी है वही दिक्कत बाकी Apple यूजर्स को भी आ रही हो, आप कहेंगे हां ये भी हो सकता है.
ऐसे में अपने महंगे Apple iPhone को सर्विस सेंटर पर ले जाने से पहले अगर आपको ये नहीं पता कि आपका फोन फ्री में भी ठीक हो सकता है तो ऐसे में हो सकता है कि आपको फोन ठीक करने के नाम पर हजारों रुपये का चूना लग जाए.
उदाहरण के लिए अगर आपके फोन में कोई दिक्कत आ रही है तो आपको सबसे पहले Google पर जाकर Apple Service Program लिखकर सर्च करना है. सर्च रिजल्ट में सबसे पहले लिंक आपको एपल की ऑफिशियल साइट का मिलेगा जिसपर एपल सर्विस प्रोग्राम लिखा नजर आएगा.
इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको यहां जानकारी मिलेगी कि आपको जो दिक्कत हो रही है, अगर वही दिक्कत बाकी लोगों को भी हो रही होगी तो कंपनी इस पेज पर अपडेट करेगी.
अगर कोई मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट है या फिर ऐसी कोई दिक्कत है जो कंपनी की तरफ से हुई है तो कंपनी इस पेज पर अपडेट करेगी. अगर इस पेज पर ऐसा कुछ अपडेट आता है तो लिंक पर क्लिक करें, इसके बाद आपको फोन का सीरियल नंबर डालने के लिए कहा जाएगा और अगर आप एलिजिबल हुए तो आप सर्विस सेंटर जाकर फ्री में अपने iPhone को ठीक करा पाएंगे.
कब देना होगा चार्ज?
अगर इस पेज पर आपके फोन से जुड़ा कोई भी नया अपडेट नहीं है तो ऐसे में आपको चार्ज देना पड़ सकता है. ध्यान दें कि, इस पेज पर ना केवल आईफोन बल्कि एपल के हर प्रोडक्ट के बारे में अपडेट दिया जाता है.