कानपुर-इजराइल कनेक्शन: 150 करोड़ की है बात, हो सकता है बड़ा नुकसान

कानपुर-इजराइल कनेक्शन: 150 करोड़ की है बात, हो सकता है बड़ा नुकसान

इजराइल-हमास जंग का असर कानपुर के लेदर कारोबार पर भी पड़ने के आसार है. आशंका है कि शहर में लगभग 150 करोड़ रुपये के निर्यात पर असर पड़ेगा. इससे कानपुर के लेदर काराबार का बड़ा नुकसान हो सकता है. हालात को देखते हुए शहर के तमाम चमड़ा निर्यातक बीच का रास्ता निकालने की कोशिश में जुट गए हैं. उनका मानना है कि अचानक बदली वैश्विक स्थिति से क्रिसमस के अवसर पर होने वाला ग्लोबल बाजार प्रभावित होगा.

उन्हें डर है कि ऐसा होने पर नुकसान का आंकड़ा 1 हजार करोड़ रुपये से भी ऊपर जा सकता है. बता दें कि उत्तर प्रदेश कानपुर चमड़ा उद्योग के लिए जाना जाता है. यहां से सेफ्टी बूट और शूज, सेडलरी, बैग व चमड़े के अन्य आइटम बड़े पैमाने पर तैयार होते हैं और दूनिया भर में इनका निर्यात होता है. इसमें इजराइल में अकेले छह से आठ सौ करोड़ का माल भेजा जाता है. इस साल भी आठ सौ करोड़ से अधिक की डिमांड है.

मौजूदा स्थिति में वहां के कारोबारी माल मंगाने से बच रहे हैं. निर्यातकों के मुताबिक यदि इजराइल और हमास के बीच चल रहा जंग कुछ और चलता है तो यह शहर के कारोबार के लिए अच्छा नहीं है. निर्यातकों के मुताबिक वैश्विक युग में किन्हीं दो देशों के जंग का असर केवल उन्हीं देशों पर ही नहीं पड़ता, बल्कि इसका असर भी ग्लोबल होता है.

इस समय कानपुर के चमड़ा उद्योग को भी इस जंग की ग्लोबल मार का असर झेलना पड़ रहा है. कहा कि कोरोना काल में वैश्विक बाजार ठप हो गया था. अब धीरे धीरे सब कुछ सामान्य होने लगा तो पहले यूक्रेन-रूस वार और अब इजराइल हमास वार से वैश्विक बाजार कमजोर हो गया है. ऐसे हालात में कई बड़े वर्क आर्डर रोक दिए गए हैं या फिर निरस्त कर दिए गए हैं.

Leave a Reply

Required fields are marked *