UP: बरेली में मस्जिद पर तिरंगे के ऊपर लगाया इस्लामिक झंडा, मौलाना पर FIR

UP: बरेली में मस्जिद पर तिरंगे के ऊपर लगाया इस्लामिक झंडा, मौलाना पर FIR

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक बार फिर सामाजिक माहौल को खराब करने की कोशिश हुई है. बरेली के हाफिजगंज में एक मस्जिद पर तिरंगे के ऊपर धार्मिक झंडा लगा दिया गया. मस्जिद पर लगे झंडे की तस्वीर देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इस पर कई संगठनों ने एतराज जताया और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

आरोप है कि मौलाना ने राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया है. मौलाना ने मस्जिद पर लगे तिरंगे के ऊपर इस्लामी झंडा लगा दिया. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. हिन्दू संगठनों ने इस हरकत पर कड़ी आपत्ति जताई. वहीं पुलिस ने मौलाना के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और पूरे मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

मामला बरेली के कस्बा हाफिजगंज का है. नवाबगंज थाना क्षेत्र में कहारान होलीगेट के रहने वाले उदित शर्मा ने बताया कि वह किसी काम से बरेली जा रहे थे. वह कस्बा रिठौरा के इंद्रानगर पहुंचे तब उन्होंने सड़क किनारे बनी मस्जिद पर राष्ट्रध्वज लगा देखा. इसमें तिरंगे के ऊपर इस्लामिक ध्वज लगा हुआ था. उन्होंने बताया कि इसे नवाबगंज में बरौर के रहने वाले मौलाना मो. अय्यूब ने जानबूझकर माहौल खराब करवाने के लिए लगाया था.

संगठनों ने जताई कड़ी आपत्ति

एक युवक ने इसकी तस्वीरें खींच लीं. बाद में ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. उन्होंने राष्ट्रध्वज का अपमान देख पुलिस व हिंदू संगठनों को इसकी जानकारी दी. हिन्दू संगठनों ने इस मामले में बरेली पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की. पुलिस को दी गई तहरीर में आरोपी मौलाना को मुख्य आरोपी बताया गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ राष्ट्र गौरव अपमान निवारण अधिनियम में एफआईआर दर्ज की है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Leave a Reply

Required fields are marked *