New Delhi: 2 टीमों ने जीते हैं World Cup के 6 खिताब, 2023 में सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल

New Delhi: 2 टीमों ने जीते हैं World Cup के 6 खिताब, 2023 में सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल

नई दिल्ली: वर्ल्ड कप 2023 का 13वां सीजन 5 अक्टूबर से शुरू हुआ. अब तक 10 मैच खेले जा चुके हैं. लेकिन वर्ल्ड कप की 2 पूर्व चैंपियन टीमों को अब तक एक भी जीत नहीं मिली है. दोनों ही टीमों के सेमीफाइनल की राह बेहद कठिन हो गई हैं. अब उन्हें डायरेक्ट क्वलिफाई करने के लिए बचे सातों मैच जीतने होंगे. यहां बात हो रही है ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की. कंगारू टीम ने 5 बार तो श्रीलंका ने एक बार वर्ल्ड कप जीता है. टूर्नामेंट के एक मैच में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 134 रन से हराया. साउथ अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 311 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 177 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. आज एक मैच में बांग्लादेश की भिड़ंत न्यूजीलैंड से होनी है.

पूर्व भारतीय दिग्गज गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन पर सवाल उठाए. हॉट स्टार पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कंगारू टीम आक्रामकता के लिए जानी जाती है, पर उनमें इस बार यह दिख ही नहीं रहा है. देश के लिए खेलना किसी भी खिलाड़ी लिए बड़ी बात होती है. ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की बात करें, तो दोनों ही टीमों के कप्तान अब तक अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस 2 मैच में सिर्फ एक ही विकेट ले सके हैं. इतना ही नहीं उनकी इकोनाॅमी भी लगभग 7 की रही है. वहीं श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका 2 मैच में 68 रन ही बना सके हैं. बतौर तेज गेंदबाज शनाका को एक भी विकेट नहीं मिला है.

7 मैच जीतने पर डायरेक्ट क्वालिफाई

वर्ल्ड कप 2023 की बात करें, तो राउंड रॉबिन में सभी टीमों का 9-9 मैच खेलने हैं. टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी. सेमीफाइनल में डायरेक्ट क्वालिफाई करने के लिए कम से कम 7 मैच जीतना जरूरी है. ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका दोनों को बचे सातों मैच जीतने होंगे. 6 मैच जीतकर भी टीमें अंतिम-4 में जगह बना सकती हैं. ऐसे में नेट रनरेट अहम हो जाएगा. 2019 का वर्ल्ड कप भी इसी फॉर्मेट के आधार पर खेला गया था. इंग्लैंड 12 अंक के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही थी. न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के 11-11 अंक थे, लेकिन नेट रनरेट के कारण कीवी टीम अंतिम-4 में जगह बनाने में कामयाब रही थी, जबकि पाकिस्तान की टीम टेबल में 5वें नंबर पर रही थी.

साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड का प्रदर्शन बेहतरीन

साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड ने अब तक वनडे वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है, लेकिन दोनों ही टीमों ने वर्ल्ड कप 2023 में शानदार शुरुआत की है. दोनों ही टीमों ने अपने पहले दोनों मुकाबले जीत चुकी हैं. न्यूजीलैंड ने पहले इंग्लैंड फिर नीदरलैंड्स को हराया. वहीं साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका के बाद ऑस्ट्रेलिया पर जीत दर्ज की. साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ 428 रन बनाए थे. यह किसी भी टीम का वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा स्कोर है. भारत और पाकिस्तान ने भी अपने-अपने 2 शुरुआती मैच जीते हैं.

वर्ल्ड कप 2023 की बात करें, तो अभी 4 टीमों को पहली जीत का इंतजार है. ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के अलावा अफगानिस्तान और नीदरलैंड्स की टीमें भी अपने-अपने 2 शुरुआती मुकाबले गंवा चुकी हैं. इंग्लैंड और बांग्लादेश ने 2-2 मैच खेले हैं और एक-एक मैच में जीत दर्ज की है. प्वाइंट टेबल में साउथ अफ्रीका की टीम 4 अंक के साथ पहले नंबर पर है. न्यूजीलैंड दूसरे, भारत तीसरे और पाकिस्तान चौथे नंबर पर है. चारों ही टीमों के 4-4 अंक हैं, लेकिन नेट रनरेट के कारण साउथ अफ्रीका टॉप पर है. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम -1.846 के नेट रनरेट के कारण 9वें पायदान है. वहीं नीदरलैंड की टीम 8वें नंबर पर है

Leave a Reply

Required fields are marked *