India vs Pakistan World Cup 2023: टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में वर्ल्ड कप 2023 में बड़ा मैच खेलने को तैयार हैै. भारत और पाकिस्तान 14 अक्टूबर शनिवार को अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक-दूसरे के खिलाफ उतरेंगे. वर्ल्ड कप के इतिहास में कभी भी पाकिस्तान की टीम भारत को नहीं हरा सकी है.
भारत और पाकिस्तान वर्ल्ड कप 2023 में भिड़ने के लिए तैयार हैं. वर्ल्ड कप का यह अहम मुकाबाला 14 अक्टूबर शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले हुए 7 वर्ल्ड कप के मैचों की बात करें, तो सभी में टीम इंडिया को जीत मिली है. 7 में से 6 बार प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भारतीय बैटर्स को मिला है. ऐसे में एक बार फिर भारतीय बल्लेबाज पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे.
भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप में अब तक हुए 7 मैचों की बात करें, तो 3 बार प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार सचिन तेंदुलकर को मिला है. वहीं नवजोत सिंह सिद्धू, विराट कोहली और रोहित शर्मा एक-एक बार बेस्ट प्लेयर बने. एक बार प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद को मिला. पहली बार वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 1992 में हुई. यह मैच टीम इंडिया ने 43 रन से जीता. सचिन ने बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया.
1996 में भारत और पाकिस्तान एक बार फिर आमने-सामने हुए. नवजोज सिंह सिद्धू के बेहतरीन 93 रन के दम पर टीम इंडिया ने यह मुकाबला 39 रन से जीता. तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद से 3 विकेट लिए. आमिर सोहेल ने जरूर अर्धशतक जड़ा, लेकिन यह नाकाफी साबित हुआ.
1999 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने राहुल द्रविड़ और मोहम्मद अजहरुद्दीन के शतक के दम पर पाकिस्तान को 47 रन से हराया. भारत ने पहले खेलते हुए 227 रन बनाए थे. जवाब में पाकिस्तान की टीम 180 रन बनाकर सिमट गई. वेंकटेश प्रसाद ने 5 विकेट लिए थे.
2003 में वर्ल्ड कप के भारत और पाकिस्तान के मैच में सचिन तेंदुलकर ने 98 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. युवराज सिंह ने नाबाद 50 रन बनाए. पाकिस्तान ने सईद अनवर के शतक के दम पर पहले खेलते हुए 273 रन बनाए. टीम इंडिया ने लक्ष्य को 46वें ओवर में 4 विकेट पर हासिल कर लिया.
2011 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच मोहाली में खेला गया. भारत ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 260 रन बनाए. सचिन तेंदुलकर ने 85 रन की अहम पारी खेली. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने 5 विकेट झटके. जवाब में पाकिस्तान की टीम 231 रन पर सिमट गई.
2015 वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़कर टीम इंडिया को 76 रन से जीत दिलाई. भारत ने पहले खेलते हुए 300 रन बनाए थे. जवाब में पाकिस्तान की टीम 224 रन पर सिमट गई. मोहम्मद शमी ने 35 रन देकर 4 विकेट लिए.
भारत और पाकिस्तान वर्ल्ड कप में अंतिम बार 2019 में इंग्लैंड में भिड़े. मैच में रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ 140 रन बनाए. विराट कोहली ने भी 77 रन की पारी खेली. भारतीय टीम ने यह मुकाबला डकवर्थ लुईस नियम से 89 रनों से जीता.
वर्ल्ड कप 2023 के प्वाइंट टेबल की बात करें, तो साउथ अफ्रीका की टीम टॉप पर चल रही है. न्यूजीलैंड दूसरे, भारत तीसरे और पाकिस्तान चौथे नंबर पर हैं. वहीं सबसे अधिक 5 बार वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम 9वें पायदान पर है.