P20 Summit: यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर पहुंचे P20 के डेलिगेट्स, पीएम मोदी Summit को थोड़ी देर में करेंगे संबोधित

P20 Summit: यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर पहुंचे P20 के डेलिगेट्स, पीएम मोदी Summit को थोड़ी देर में करेंगे संबोधित

P-20 Summit 2023 LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यशोभूमि अधिवेशन केंद्र में जी20 के सदस्य देशों के संसदों के पीठासीन सभापतियों के नौवें सम्मेलन को संबोधित करेंगे. पीएमओ के कार्यालय के मुताबिक भारत की जी20 की अध्यक्षता की व्यापक रूपरेखा के तहत संसद द्वारा सम्मेलन की मेजबानी की जा रही है. पी20 के नौवें सम्मेलन की थीम ‘एक पृथ्वी, एक कुटुंब, एक भविष्य के लिए संसद’ है. यहां पढ़ें कार्यक्रम से जुड़े लाइव अपडेट्स…

-लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दिल्ली में 9वें जी20 संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मेलन (पी20) में प्रतिनिधियों का स्वागत किया.

पी20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत 12 अक्टूबर से हो चुकी है. हालांकि मुख्य कार्यक्रम 13-14 अक्टूबर को है. सम्मेलन के पहले दिन पार्लियामेंटर फोरम ऑन लाइफ के थीम पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के नेृतृत्व में इन सभी कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जाएगा. सम्मेलन में कुल चार सत्र हैं. सम्मेलन के दौरान भारत अपने सदियों पुराने लोकतांत्रिक इतिहास को दुनिया के सामने रखने वाला है. इसके माध्यम से विश्व के तमाम देशों को समानता, भाईचारा और एकजुटता का संदेश देने की कोशिश की जाएगी.

Leave a Reply

Required fields are marked *