वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने गुरुवार को बताया कि उन्होंने इजराइल में आतंकवादियों द्वारा बच्चों का सिर काटने की तस्वीरें देखी है. हालांकि थोड़ी ही देर ही व्हाइट हाउस की तरफ से स्पष्टीकरण जारी बताया कि राष्ट्रपति ने ऐसी कोई तस्वीरें नहीं देखी हैं. व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि राष्ट्रपति बाइडन इस बयान से पीछे हट गए हैं.
दरअसल राष्ट्रपति बाइडन ने बुधवार दोपहर यहूदी समुदाय के नेताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘यह मायने रखता है कि अमेरिकी देखें कि क्या हो रहा है? मैं लंबे समय से ऐसा कर रहा हूं, मैंने वास्तव में कभी नहीं सोचा था कि मैं बच्चों के सिर काटने वाले आतंकवादियों को देखूंगा.’
हालांकि व्हाइट हाउस के अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि बाइडन अपने बयान में इजराइल की रिपोर्टों का जिक्र कर रहे थे. प्रशासन के एक अन्य अधिकारी ने बाद में सीएनएन को बताया कि न तो बाइडन और न ही प्रशासन ने हमास द्वारा बच्चों या शिशुओं के सिर काटने की तस्वीरें देखी हैं या पुष्टि की है.
बाइडन की टिप्पणी इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के एक प्रवक्ता द्वारा बुधवार को दिए गए बयान के बाद आई कि इजरायली किबुत्ज कफर अजा में शिशुओं और बच्चों को “क्षत-विक्षत” हालत में पाया गया. इस दावे की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
सीएनएन को दिए एक बयान में, इज़राइल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने कहा कि आईएसआईएस की कार्रवाई में महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को बेरहमी से मार डाला गया. लेकिन हमास ने इस बात से इनकार किया कि उसके आतंकवादियों ने बच्चों का सिर काटा या महिलाओं पर हमला किया.
उधर आतंकवादी समूह के प्रवक्ता और वरिष्ठ अधिकारी इज़्ज़त अल-रिशेक ने बुधवार को आरोप को “मनगढ़ंत और निराधार” बताया. इस बीच, 7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद इजराइल की ओर से मरने वालों की संख्या वर्तमान में 1,200 है, जबकि गाजा में जवाबी हवाई हमलों में कम से कम 1,000 लोग मारे गए हैं.