New Delhi: ऑस्‍ट्र‍ेलिया के खिलाफ खास उपलब्धि मिलर और वान डेर दुसान का कर रही इंतजार

New Delhi: ऑस्‍ट्र‍ेलिया के खिलाफ खास उपलब्धि मिलर और वान डेर दुसान का कर रही इंतजार

नई दिल्‍ली: वर्ल्‍डकप 2023 (World Cup 2023) की दो दिग्‍गज टीमों ऑस्‍ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका (Australia Vs South Africa) के बीच आज गुरुवार को मुकाबला होना है. मैच नवाबों के शहर लखनऊ के इकाना स्‍टेडियम पर खेला जाएगा. पांच बार की चैंपियन ऑस्‍ट्रेलिया टीम के लिए यह मैच बेहद अहम है क्‍योंकि भारत के खिलाफ पहले मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था. इस लिहाज से पैट कमिंस की टीम इस मैच को जीतकर दो अंक अपने खाते में करने के लिए बेताब होगी. हालांकि यह आसान नहीं रहने वाला.

दक्षिण अफ्रीका की टीम ने हाल ही में ऑस्‍ट्र‍ेलिया के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज 3-2 से जीती है. इसके साथ ही वर्ल्‍डकप 2023 में श्रीलंका के खिलाफ अपने मैच में 428 रनों का विशालकाय स्‍कोर बनाने के बाद टीम विश्‍वास से भरी हुई है. तेंबा बावुमा की टीम ने यह मैच 102 रन के बड़े अंतर से जीता था.

दक्षिण अफ्रीका के बल्‍लेबाजों ने श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में जबर्दस्‍त फॉर्म दिखाया था. तीन बैटरों-क्विंटन डिकॉक, रासी वान डेर दुसेन और एडेन मार्करम ने इस दौरान शतक जड़े थे. वैसे भी एस्‍टन एगर के टूर्नामेंट के पहले चोटिल होने के बाद से ऑस्‍ट्र‍ेलिया टीम दूसरे रेगुलर स्पिनर की कमी से जूझ रही है और दक्षिण अफ्रीकी टीम इस स्थिति का फायदा उठा सकती है. दक्षिण अफ्रीका के दो बैटरों-डेविड मिलर और डेर वान दुसेन के पास इस मैच में खास उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा. बाएं हाथ के जबर्दस्‍त बैटर मिलर ने वर्ल्‍डकप के 15 मैचों में अब तक 55.44 के औसत से 499 रन बनाएंगे. एक रन बनाते ही वे टूर्नामेंट में 500 रन का आंकड़ा हासिल कर लेंगे.

श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में शतक जड़ने वाले दुसेन का भी ऐसी ही उपलब्धि इंतजार कर रही है. अपना दूसरा वर्ल्‍डकप खेल रहा यह बैटर अब तक WC के 10 मैचों में 69.83 के जोरदार औसत से 419 रन बना चुका है. 500 रन के आंकड़े तक पहुंचने के लिए उन्‍हें 81 रन की दरकार है. वान डेर यदि श्रीलंका की तरह की पारी ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ भी खेलने में सफल रहे तो इसी मैच में ऐसा कर सकते हैं.कागज पर ऑस्‍ट्रेलिया के मुकाबले दक्षिण अफ्रीका टीम बैटिंग और बॉलिंग दोनों में ही अधिक संतुलित नजर आ रही.

ऑस्‍ट्रेलिया टीम ने अब तक इकाना स्‍टेडियम, लखनऊ में कोई मैच नहीं खेला है. दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका यहां पर पिछले वर्ष एक मैच खेलकर भारत को 9 रन से हराने में सफल रही थी. वैसे, ऑस्‍ट्रेलिया के मार्कस स्‍टोइनिस और दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक को आईपीएल में लखनऊ सुपर जाइंट्स का सदस्‍य होने के नाते इस मैदान में खेलने का काफी अनुभव है.

ऑस्‍ट्रेलिया के मुकाबले दक्षिण अफ्रीकी टीम को बेहतर सिथति में इसलिए भी माना जाता सकता है कि बावुमा की टीम ने अपने पिछले 10 वनडे मैचों में से सात में जीत हासिल की है जबकि तीन में उसे हार मिली है. दूसरी ओर ऑस्‍ट्रेलिया को 10 मैचों में चार में जीत और छह में हार का सामना करना पड़ा है. दोनों देशों के बीच अब तक कुल 108 मैच हुए हैं जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने 54 और ऑस्‍ट्रेलिया ने 50 जीते हैं. तीन मैच टाई रहे हैं जबकि एक मैच का फैसला नहीं निकला था.वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच अब तक छह मैच खेले गए हैं.ऑस्ट्रेलिया ने 3 और अफ्रीका ने 2 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि एक मैच टाई रहा था.

दोनों टीमों की संभावित इलेवन यह हो सकती हैं..

ऑस्‍ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्‍टीव स्मिथ, मार्नस लबुशेन, एलेक्‍स केरी, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, मार्कस स्‍टोइनिस, मिचेल स्‍टार्क, पैट कमिंस (कप्‍तान), जोश हेजलवुड, एडम जम्‍पा.

दक्षिण अफ्रीका : तेंबा बावुमा, क्विंटन डिकॉक, रासी वान डेर दुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्‍लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसन, केशव महाराजा, कागिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी और तबरेज शम्‍सी.

Leave a Reply

Required fields are marked *