नई दिल्ली: भारत ने अफगानिस्तान को वर्ल्ड कप 2023 के अपने दूसरे मैच में 8 विकेट से हराया. मैच में इन दोनों टीमों के अलावा दो खिलाड़ियों के बीच भी टक्कर का फैंस को बेसब्री से इंतजार था लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं. उलटे दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे के गले लग पुराने गिले शिकवे दूर कर लिए. हम बात कर रहे हैं विराट कोहली और अफगानिस्तान के पेसर नवीन उल हक की. आईपीएल 2023 के एक मैच में दोनों के बीच मैदान पर विवाद हो गया था. मैच खत्म होने के बाद एक-दूसरे से हाथ मिलाने के दौरान नवीन ने कोहली का हाथ तक झटक दिया था. ऐसे में भारत-अफगानिस्तान मैच में दोनों के बीच खींचतान की आशंका लग रही थी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. विराट जब बल्लेबाजी कर रहे थे तब उन्होंने नवीन को गले लगा लिया.
नवीन उल हक ने मैच के बाद न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा, “मेरे और कोहली के बीच जो हुआ था वह मैदान के अंदर की बात थी. मैदान के बाहर हमारे बीच कोई मनमुटाव या विवाद जैसी बात नहीं थी. लोगों और मीडिया ने इसे बड़ा बना दिया था. उन्हें अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए ऐसे मामलों की जरूरत होती है. अब हम उससे आगे बढ़ चुके हैं. हमने एकदूसरे को गले लगाया और हाथ मिलाया.”
कोहली ने मुझसे बीती बातें भूलने को कहा था: नवीन
अफगानिस्तान के इस तेज गेंदबाज ने कहा कि विराट कोहली ने उनसे बीती बातों को भूलने को कहा. नवीन ने कहा, “कोहली ने मुझे कहा कि हमें उन बातों को भूल जाना चाहिए. मैंने भी उन्हें जवाब दिया, मेरी तरफ से सारी बातें खत्म हो गई हैं. दर्शक मैदान पर अपने घरेलू क्रिकेटर के नाम का शोर मचाते हैं. कोहली का दिल्ली होम ग्राउंड था. वो अच्छे इंसान और खिलाड़ी हैं.”
भारत के खिलाफ मैच में नवीन जब बल्लेबाजी के लिए उतरे थे तो दर्शक कोहली-कोहली का नारा लगाने लगे थे. ये नजारा तब भी दिखा था, जब नवीन गेंदबाजी कर रहे थे. कोहली ने बाद में दर्शकों को चुप रहने को कहा था. कोहली और नवीन के गले लगने के बाद दर्शकों ने अफगानिस्तान के गेंदबाज के खिलाफ हूटिंग करना भी बंद कर दिया था.