नई दिल्ली: टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी रिंकू सिंह (Rinku Singh) का नाम कौन नहीं जानता. आज भारत के बच्चे-बच्चे के जुबान पर रिंकू सिंह का नाम है. रिंकू इतने बड़े स्टार हो गए है कि फैंस उनसे मिलने के लिए बेताब रहते हैं. रिंकू का जन्म आज (12 अक्टूबर) ही के दिन ही अलीगढ़ शहर में हुआ था. वह आज अपना 26वां जन्मदिन मना रहे हैं. रिंकू सिंह ने आईपीएल के जरिए ही टीम इंडिया में जगह बनाई थी. इसी साल उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए 5 छक्के मारे थे. तभी से रिंकू का नाम चर्चा में आने लगा था. जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनकी 5 बेस्ट पारी.
आईपीएल में मारे थे लगातार 5 छक्के
रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ पांच गेंद में पांच छक्के जड़कर सुर्खियां बटोरी थीं और तब से उनका जीवन बदल गया था. कोलकाता नाइट राइडर्स को पांच गेंद में 28 रन की जरूरत थी और रिंकू ने लगातार पांच छक्के जड़कर टीम को जीत दिला दी थी.
नेपाल के खिलाफ एशियन गेम्स
रिंकू ने इस साल एशियन गेम्स में नेपाल के खिलाफ खेलते हुए 15 गेंदों में 37 रन मारे थे. रिंकू सिंह और शिवम दुबे की जोड़ी ने आखिरी 4 ओवर में 54 रन जोड़े. दोनों ने भारत के स्कोर को 20 ओवर में 202 रन तक पहुंचाया था. भारत ने इस मैच को 23 रन से जीता था.
आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज
भारत ने इसी साल आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में हिस्सा लिया था. रिंकू सिंह ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में 180 के स्ट्राइक रेट से रन ठोके थे. उन्होंने 21 गेंदों में 38 रन मारे थे. भारत इस मैच को 33 रनों से जीत गया था.
यूपी टी20 लीग में मचाया था कोहराम
रिंकू सिंह कुछ दिन पहले यूपीटी20 लीग में खेल रहे थे. उन्होंने मेरठ मावरिक्स की ओर से खेलते हुए नोएडा सुपर किंग्स के खिलाफ 32 गेंद का सामना किया और 53 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 4 चौका और 4 छक्का जड़ा था. उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 166 का था.
कानपुर के खिलाफ धुआंधार इनिंग
यूपी टी20 लीग का 18वां मैच कानपुर सुपरस्टार्स और मेरठ मेवरिक्स के बीच खेला गया था. रिंकू सिंह ने आते ही चौके- छक्के लगाने शुरू किए. उन्होंने 10 गेंदों में कुल 22 रन ठोके, जिसमें 2 चौके और 1 छक्का शामिल था. रिंकू सिंह की बदौलत ही टीम 100 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही थी.