AUS vs SA: डि कॉक लगातार दूसरे शतक के करीब, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज परेशान, स्कोर 150 के पार

AUS vs SA: डि कॉक लगातार दूसरे शतक के करीब, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज परेशान, स्कोर 150 के पार

नई दिल्ली: AUS vs SA LIVE Score: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के सबसे धमाकेदार मुकाबले में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने सामने हैं. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता है और पहले फील्डिंग का फैसला किया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम में दो बदलाव हुए हैं. कैमरन ग्रीन के स्थान पर मार्कस स्टोइनिस टीम में आए हैं. वहीं, एलेक्स कैरी की जगह जोश इंग्लिस खेल रहे हैं.

पैट कमिंस ने टॉस जीतने के बाद कहा, हम पहले गेंदबाजी करेंगे. विकेट में थोड़ी नमी नजर आ रही है. भारत के खिलाफ शुरुआत में हमने अच्छी गेंदबाजी की थी. दक्षिण अफ्रीका ने टूर्नामेंट की अच्छी शुरुआत की है. उनके खिलाफ खेलना हमेशा ही चुनौती होती है. दक्षिण अफ्रीका की पारी शुरू हो गई है. टेम्बा बावुमा और क्विंटन डिकॉक क्रीज पर मौजूद हैं.

ऑस्ट्रेलिया को पहले मैच में भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था जबकि दक्षिण अफ्रीका ने पहले मैच में श्रीलंका को हराया था. दोनों टीमों के बीच हुए पिछले पांच मैच की अगर बात करें तो 3 दक्षिण अफ्रीका और दो ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं.

दक्षिण अफ्रीका ने पहले मैच में ही श्रीलंका के खिलाफ 428 रन बनाए थे, जोकि विश्व कप का सबसे बड़ा स्कोर है. उस मैच में दक्षिण अफ्रीका के तीन बैटर्स क्विंटन डिकॉक, एडेन मार्करम और रासी वेन डर डुसेन ने भी शतक जमाया था.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लैबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड.

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग-11: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वेन डर दुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी.

Leave a Reply

Required fields are marked *