UP: गाड़ियों का काफिला, सड़कों पर दौड़ते घोड़े और आतिशबाजी, अतीक अहमद के बेटों का भव्य स्वागत

UP: गाड़ियों का काफिला, सड़कों पर दौड़ते घोड़े और आतिशबाजी, अतीक अहमद के बेटों का भव्य स्वागत

माफिया अतीक अहमद के बेटे अहजम और अबान के बाल गृह से छूटने के बाद अतीक की बहन परवीन के गांव हटवा में जमकर जश्न मनाया गया. जश्न का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें अतीक के बेटों की कार के पीछे 25 से 30 बाइक सवार युवा नारेबाजी करते हुए चल रहे हैं. बीच में कई जगहों पर पटाखे भी फोड़े गए. इस दौरान अतीक के बेटों को सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए पुलिस की जीप भी कार के पीछे-पीछे चल रही थी. सूत्रों के मुताबिक, अजहम और अबान के गांव में आने के बाद जमकर दावत भी हुई.

बता दें कि वायरल वीडियो बीते सोमवार की शाम का है, जब अतीक अहमद के दोनों बेटों अजहम और अबान को बाल गृह से छोड़ने के बाद अतीक की बहन परवीन के गांव हटवा ले जाया जा रहा था. शुरू में तो अजहम और अबान की कार के पीछे पुलिस की एक गाड़ी चल रही थी, लेकिन रास्ते में गाड़ियों का काफिला बढ़ता चला गया. बाइक और कार पर सवार युवा अजहम और अबान की कार के पीछे चल रहे थे. वहीं कुछ युवा अजहम और अबान के स्वागत में सड़कों पर धोड़े दौड़ा रहे थे.

CWC के आदेश पर छोड़े गए अजहम और अबान

सूत्रों के मुताबिक, जब दोनों परवीन के गांव हटवा पहुंचे तो उनके स्वागत में जमकर आतिशबाजी की गई. यही नहीं अजहम और अबान के स्वागत में दावत का भी आयोजन किया गया था. लोगों ने दोनों के साथ बैठकर दावत का भी आनंद लिया. बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड मामले में जब प्रयागराज पुलिस ने अजहम और अबान को गिरफ्तार किया था, तब दोनों नाबालिग थे.

इसलिए दोनों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया था. अब इनमें से अजहम बालिग हो गया है. शुरुआत में उसके बाल गृह से छूटने पर सस्पेंस बना हुआ था, लेकिन अंत में सीडब्ल्यूसी के आदेश पर अबान के साथ अजहम को भी छोड़ दिया गया.

Leave a Reply

Required fields are marked *