गुजरात में सूरत शहर के एक निजी स्कूल की महिला शिक्षक को पूर्व प्राथमिक में पढ़ने वाली चार साल की बच्ची को पीटने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
सहायक पुलिस आयुक्त विपुल पटेल ने कहा कि शिक्षिका जशोदाबेन खोखरिया को भारतीय दंड संहिता की धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) और किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम, 2015 की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया।
पटेल ने कहा, ‘‘लड़की के माता-पिता द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर, हमने शिक्षिका जशोदाबेन को गिरफ्तार कर लिया है।’’ मामला तब सामने आया जब लड़की के माता-पिता ने मीडिया के साथ सीसीटीवी फुटेज साझा किया, जिसमें खोखरिया सोमवार को कक्षा में किसी कारण से उनकी बेटी को बार-बार पीठ पर मारती और उसे थप्पड़ लगाती हुई दिखाई दे रही हैं।
कक्षा के सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि खोखरिया बच्ची के पास बैठकर उसकी पीठ और चेहरे पर करीब 30 बार थप्पड़ मार रही हैं। गुजरात के शिक्षा राज्य मंत्री प्रफुल्ल पंशेरिया ने बच्ची के साथ दुर्व्यवहार की निंदा की है और जिला शिक्षा अधिकारी से घटना की जांच करने के लिए कहा है।