World Cup 2023: विराट कोहली के लिए अपने ही खिलाड़ी से लड़ेंगे केएल राहुल

World Cup 2023: विराट कोहली के लिए अपने ही खिलाड़ी से लड़ेंगे केएल राहुल

नई दिल्ली: टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 में अपना दूसरा मैच बुधवार को खेलेगी. दिल्ली के अरुण जटेली क्रिकेट स्टेडियम में भारत की टक्कर अफगानिस्तान से होगी. भारत ने विश्व कप में अपना आगाज जीत से किया था. बीते रविवार को अपने पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से शिकस्त दी थी. अब टीम इंडिया की नजर दूसरी जीत पर होगी. इस मैच में भारत-अफगानिस्तान के अलावा एक और टक्कर देखने को मिलेगी. विराट कोहली और अफगानिस्तान के पेसर नवीन उल हक आमने-सामने होंगे. आईपीएल 2023 में दोनों के बीच बड़ा विवाद हो गया था. ऐसे में इस टक्कर पर सबकी नजर होगी.

बता दें कि कोहली और नवीन उल हक के बीच विवाद लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच में हुई थी. उस मैच में केएल राहुल लखनऊ टीम के कप्तान थे. लेकिन अब वो नवीन के खिलाफ मैच में उतरेंगे. यानी केएल राहुल साथी के लिए अपने ही खिलाड़ी से लड़ेंगे. वैसे, विराट और नवीन के बीच अगर बुधवार के मैच में खींचतान देखने को मिले तो हैरानी नहीं होगी क्योंकि इसकी शुरुआत अफगानिस्तान के पिछले मैच में ही हो गई थी.

अफगानिस्तान का पहला मैच बांग्लादेश से था. ये मुकाबला हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेला गया था. उस मैच में जब नवीन उल हक बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे, तब दर्शकों ने कई बार कोहली-कोहली के नारे लगाए थे. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसमें दर्शक नवीन उल हक को देखने के बाद कोहली-कोहली के नारे लगा रहे थे.

कोहली और नवीन उल हक में क्यों हुआ था विवाद?

बता दें कि बीते एक मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल मैच के दौरान यह विवाद उठा था, जब विराट कोहली और नवीन उल हक़ के बीच मैदान पर कहासुनी हो गई थी. दोनों खिलाड़ियों को टीवी पर गुस्से में कुछ बोलते हुए देखा गया. मैच के बाद खिलाड़ियों के एक दूसरे से हाथ मिलाने के दौरान कोहली की किसी बात पर, नवीन उल हक़ ने उनका हाथ झटक दिया था. इसके बाद भी ये विवाद नहीं रुका था. कोहली और लखनऊ टीम के मेंटॉर गौतम गंभीर के बीच भी तीखी नोंकझोंक हुई थी. इसके बाद से ही नवीन उल हक को अक्सर विराट कोहली का नाम लेकर चिढ़ाया जा रहा है.

Leave a Reply

Required fields are marked *