नई दिल्ली: विश्व कप 2023 में मंगलवार को दिन के पहले मैच में इंग्लैंड की टक्कर बांग्लादेश से हो रही है. इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीता है और उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. इंग्लैंड की टीम में एक बदलाव हुआ है. मोईन अली के स्थान पर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है. इंग्लैंड का स्कोर 350 रन के पार हो चुका है. इंग्लैंड के 8 विकेट गिर चुके हैं. जो रूट ने अर्धशतक जमाया और डेविड मलान ने 140 रन बनाकर आउट हुए थे.
इंग्लैंड की पहली जीत पर नजर होगी. जोस बटलर की अगुआई वाली इंग्लिश टीम को वर्ल्ड कप के ओपनिंग मैच में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था. न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 9 विकेट से शिकस्त दी थी. वहीं, बांग्लादेश ने पहले मैच में अफगानिस्तान को हराया था. ऐसे में बांग्लादेश की टीम जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच हुए पिछले पांच वनडे में से 4 में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की है.
बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच विश्व कप में 4 बार टक्कर हुई है. इसमें से दो बार बाजी इंग्लैंड और इतनी ही बार बांग्लादेश ने मारी है. शाकिब ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में 14 रन बनाने के साथ ही तीन विकेट भी हासिल किए थे.
इंग्लैंड की टीम: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, सैम करेन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, आदिल रशीद, रीस टॉप्ली.
बांग्लादेश की टीम: लिटन दास, तंजिद हसन, नजमुल हुसैन शंटो, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम(विकेटकीपर), तौहीद हृदय, मेहदी हसन, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, मुश्तफिजुर रहमान.