वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण विश्व बैंक-अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की वार्षिक बैठक के साथ जी-20 के वित्त मंत्रियों एवं केंद्रीय बैंक के गवर्नरों (एफएमबीसीबीजी) की बैठक में शामिल होने के लिए मंगलवार को छह-दिवसीय दौरे पर मोरक्को रवाना होंगी।
इसके अलावा, सीतारमण मराकेश में 11 से 15 अक्टूबर तक इंडोनेशिया, मोरक्को, ब्राजील, स्विट्जरलैंड, जर्मनी और फ्रांस के प्रतिनिधियों के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगी।
सोमवार को एक आधिकारिक बयान में दी गई जानकारी के मुताबिक, वार्षिक बैठकों में शामिल होने जा रहे प्रतिनिधिमंडल में वित्त मंत्रालय एवं भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के अधिकारी शामिल हैं।
इस प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई सीतारमण करेंगी। बयान के अनुसार, सीतारमण और आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास भारत की अध्यक्षता में जी-20 एफएमसीबीजी की चौथी बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे।
भारत की अध्यक्षता में जी-20 एफएमसीबीजी की बैठक में जी-20 देशों, आमंत्रित देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के 65 प्रतिनिधि महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर व्यापक चर्चा करेंगे।