उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में समाजवादी पार्टी के अक्टूबर के तीसरे सप्ताह में होने वाले सम्मेलन को लेकर तैयारी के सिलसिले में जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता सुनील साजन ने देवरिया में प्रेमचंद यादव के घर पर बुलडोजर एक्शन की तैयारी को लेकर सरकार पर सवाल उठाया है।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी बुलडोजर के खिलाफ है लेकिन अगर बुलडोजर चलाया जाए तो यह दोनों घरों में चले क्योंकि यह सरकार जाति के आधार पर कार्रवाई कर रही है। सपा प्रवक्ता ने बसपा सुप्रीमो के ट्वीट पर हमला बोलते हुए कहा कि मायावती क्या केवल भारतीय जनता पार्टी की एजेंट बनकर रह गई है उनको भी तय करना पड़ेगा कि वह इंडिया की तरफ से खड़ी होगी या एनडीए की तरफ से खड़ी होगी वहीं उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के दलित सम्मेलनों को लेकर भी बीजेपी की खिंचाई की।