नई दिल्ली: रूस-यूक्रेन जंग के बाद दुनिया में एक और जंग की शुरुआत हो गई है. आज शनिवार को गाजा पट्टी से हमास की ओर से इजराइल पर ताबड़तोड़ रॉकेट हमले हुए हैं. हमले के बाद इजराइल के PM नेतन्याहू ने अब हमास को तबाह करने की भी कसम खा ली है. वहीं, रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने देशभर के नागरिकों को भी सतर्क कर दिया है. गैलेंट ने कहा, फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास ने इजराइल के खिलाफ “युद्ध” की शुरूआत कर दी है. हमास इस गंभीर गलती का खामियाजा जरूर भुगतेगा.
इजराइली पीएम नेतन्याहू ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर हमास को कड़ी चेतावनी दी है. हमले को लेकर इजराइली पीएम नेतन्याहू ने कहा, ‘हम युद्ध में हैं और हम जीतेंगे. हमारे दुश्मन को ऐसी कीमत चुकानी पड़ेगी, जिसके बारे में उन्होंने कभी भी नहीं सोचा होगा.’
रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने देशभर के नागरिकों को सतर्क कर दिया है. गैलेंट ने कहा, ‘फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास ने इजरायल के खिलाफ “युद्ध” की शुरूआत कर दी है. हमास इस गंभीर गलती का खामियाजा जरूर भुगतेगा. गैलेंट ने एक बयान में कहा, “हमास ने आज सुबह एक गंभीर गलती की है. इजराइल ने भी अब युद्ध का ऐलान कर दिया है. योव गैलेंट के अनुसार इजरायली सेना हर स्थान पर दुश्मन के खिलाफ लड़ रहे हैं.” उन्होंने एक्स पर एक वीडियो बयान में कहा, “मैं इजरायल के सभी नागरिकों से सुरक्षा निर्देशों का पालन करने का आह्वान करता हूं. इजरायल राज्य इस युद्ध को जीतेगा.”
इजराइल के पुलिस प्रमुख याकोव शबताई ने कहा कि वर्तमान में 21 स्थान हैं जहां स्पेशल पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. उन्होंने कहा कि इजराइल के पूरे दक्षिण को सील कर दिया गया है. बता दें कि आज आतंकवादी संगठन हमास ने इजराइल पर ताबड़तोड़ रॉकेट हमले किए हैं. हमास ने इसे “ऑपरेशन अल-अक्सा फ्लड” नाम दिया है और कहा कि उसने 20 मिनट के हमले में 5,000 से अधिक रॉकेट दागे हैं. वहीं इजराइली देश के रक्षा बलों ने हमास आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ का आरोप लगाया है.