नई दिल्ली: पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 के अपने अभियान का आगाज जीत से किया. शुक्रवार को नीदरलैंड्स के खिलाफ हैदराबाद में हुए ओपनिंग मैच को पाकिस्तान ने 81 रन से जीता. इस मैच में पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील दोनों ने 68-68 रन की पारी खेली थी. इन दोनों के बीच हुई 120 रन की साझेदारी के दम पर पाकिस्तान ने 49 ओवर में 281 रन बनाए थे. जवाब में नीदरलैंड्स की टीम 41 ओवर में 205 रन पर ढेर हो गई थी और इस तरह पाकिस्तान ने 81 रन से ये मैच जीता.
नीदरलैंड्स की बैटिंग के दौरान एक दिलचस्प वाकया घटा था. दरअसल, हारिस रऊफ बॉलिंग रन अप के लिए तैयार हो रहे थे. इसी दौरान कप्तान बाबर आजम उनके पास आए. पहले तो पाकिस्तानी कप्तान ने हारिस से बात की और फिर जाते-जाते मजाक में गाल पर एक थप्पड़ जड़ दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में पाकिस्तान की तरफ से हारिस रऊफ ने अच्छी गेंदबाजी की थी. उन्होंने 9 ओवर में 43 रन देकर 3 विकेट झटके थे. हारिस ने मैच में तेजा निदामानारू, नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स और पॉल वैन मीकेरन का विकेट हासिल किया था. हारिस रऊफ के अलावा हसन अली ने भी मैच में 2 विकेट झटके थे. नीदरलैंड्स के लिए मैच में बास डि लीड और विक्रमजीत सिंह ने अर्धशतक ठोके थे.