New Delhi: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बड़ा दावा, कहा- मध्य प्रदेश में रिकॉर्ड सीटों से जीतेगी भाजपा

New Delhi: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बड़ा दावा, कहा- मध्य प्रदेश में रिकॉर्ड सीटों से जीतेगी भाजपा

Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश में रिकॉर्ड सीटों से जीतेगी. कटनी में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ये बातें कहीं. बता दें कि चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में रैलियों का दौर जारी है. आचार सहिंता लागू होने से पहले बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों के नेता जमकर प्रचार कर रहे हैं.

इस साल के आखिर में यहां विधानसभा चुनाव होना है. तारीखों की घोषणा कभी भी हो सकती है. इससे पहले यहां प्रचार-प्रसार का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में अनुराग ठाकुर शुक्रवार को कटनी पहुंचे, जहां उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा मध्य प्रदेश में रिकॉर्ड सीटें जीतेगी. अनुराग ने कहा कि हर पार्टी की एक रणनीति होती है कि किस चुनाव में कैसे जाना है.

भाजपा मध्य प्रदेश में रिकॉर्ड सीटें जीतेगी

उन्होंने कहा कि क्या पार्टी को सीएम चेहरे के साथ जाना चाहिए, क्या पार्टी को सीएम चेहरे के बिना जाना चाहिए या उसे सीएम चेहरे की घोषणा कब करनी चाहिए. अभी चुनाव की घोषणा नहीं हुई है. पहले तारीखों की घोषणा होने दीजिए. भाजपा मध्य प्रदेश में रिकॉर्ड सीटें जीतेगी. बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 79 उम्मीदवारों की तीन लिस्ट जारी कर चुकी है.

दूसरी लिस्ट में 3 केंद्रीय मंत्री समेत 7 सांसद

मध्य प्रदेश चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट में 39 उम्मीदवारों में 3 केंद्रीय मंत्रियों सहित 7 सांसदों को टिकट दिया है. वहीं, 6 महिलाओं को भी मैदान में उतारा है. पार्टी ने कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर की 1 नंबर सीट से उम्मीदवार बनाया है. दूसरी लिस्ट में बीजेपी ने जिन केंद्रीय मंत्री व सांसदों को टिकट दिया है, उनमें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, सांसद गणेश सिंह, सांसद राकेश सिंह, सांसद रीति पाठक और सांसद उदय प्रताप सिंह

Leave a Reply

Required fields are marked *