नई दिल्ली: भारत में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के पहले दिन वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड से सामना हुआ 2019 विश्व कप की उप विजेता न्यूजीलैंड के साथ. इस मैच में कीवी बैटर्स ने इंग्लैंड के गेंदबाजों का बुरा हाल कर दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश टीम न्यूजीलैंड के सामने 9 विकेट पर 282 रन तक ही पहुंच पाई. इसके बाद डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र ने ऐसा खेल दिखाया जिसके आगे पूरी इंग्लिश टीम लाचार हो गई और रिकॉर्ड की झड़ी लग गई.
इंग्लैंड के खिलाफ 2023 के पहले वर्ल्ड कप मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम बिना नियमित कप्तान केन विलियमसन के उतरी. टॉम लेथम ने टॉस जीता और गेंदबाजी चुनी. इंग्लैंड के बल्लेबाज कीवी टीम के आगे अच्छी शुरुआत करने के बाद रन बनाने के लिए तरसते नजर आए. विकेट लगातार गिरते गए और मुश्किल से टीम 9 विकेट के नुकसान पर 282 रन ही बना पाई. लक्ष्य का पीछा करते हुए रचिन रवींद्र और डेवोन कॉनवे ने पहला विकेट गिरने के बाद बिना कोई और विकेट गंवाए जीत हासिल की.
पहले वर्ल्ड कप मैच में कई रिकॉर्ड
रचिन रवींद्र और डेवोन कॉनवे ने वर्ल्ड कप डेब्यू पर शतक बनाया और मैच के दौरान युवा रचिन ने कई कॉनवे के साथ मिलकर कई रिकॉर्ड बना डाले. विश्व कप के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब लक्ष्य का पीछा करते हुए किसी टीम के दो बल्लेबाजों ने मिलकर 250 या उससे अधिक रनों की पार्टनरशिप की. रचिन और कॉनवे ने इंग्लैड के खिलाफ 273 रनों की साझेदारी की. भारत में खेले गए वर्ल्ड कप में भी सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड रचिन ने कॉनवे के साथ मिलकर बनाया.
वर्ल्ड कप इतिहास में रचिन रवींद्र न्यूजीलैंड के लिए सबसे तेज शतक बनाने वाले बैटर बन गए. उन्होंने साथ खेल रहे डेवोन कॉनवे के इसी मैच में 83 रन पर बनाए शतक के रिकॉर्ड को 1 गेंद से पीछे छोड़ा. रचिन रवींद्र वर्ल्ड कप में शतक जमाने वाले न्यूजीलैंड के सबसे युवा बल्लेबाज भी बन गए हैं. 23 वर्ष और 321 दिन में यह कारनामा किया. नाथन एस्टल ने इससे पहले 24 साल 152 दिन में ऐसा किया था.