नई दिल्ली: भारत में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के दूसरे दिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपने अभियान का आगाज करेगी. हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जा रहा है. नीदरलैंड्स के कप्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप अपने पहले मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है.
पाकिस्तान का पहला विकेट गिर गया है. फखर जमां 15 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हो गए हैं. फखर का विकेट वैन बीक को मिला है. पाकिस्तान ने इस मैच में धीमी शुरुआत की है. 7 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 28 रन ही हुआ है और फखर जमां के रूप में एक विकेट भी गिर गया है. आर्यन दत्त ने अबतक अच्छी गेंदबाजी की है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भी आउट हो गए. उन्हें ऑफ स्पिनर कॉलिन एकरमैन ने आउट किया. बाबर 18 गेंद में महज 5 रन बना सके. उनके बल्ले से एक भी बाउंड्री नहीं निकली. बाबर के बाद इमाम उल हक भी आउट हो गए. वो 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे. पाकिस्तान ने 40 रन भीतर 3 विकेट गंवा दिए हैं.
पाकिस्तान की प्लेइंग XI
इमाम उल हक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ।
नीदरलैंड्स की प्लेइंग XI
विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडाड, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, साकिब जुल्फिकार, लोगन वान बीक, रूलोफ वान डेर मर्वे, आर्यन दत्त, पॉल वान मीकेरेन।
पाकिस्तान की टीम के लिए पिछले कुछ महीने अच्छे नहीं गए हैं. एशिया कप में टीम को भारत के खिलाफ शर्मनाक हार मिली और फिर श्रीलंका ने पीटकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया. वर्ल्ड कप खेलने भारत पहुंची टीम को दोनों ही वार्म अप मैच में हार का सामना करना पड़ा. पहले मुकाबले में 345 रन बनाने के बाद भी न्यूजीलैंड ने बुरी तरह से हराया. दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने गेंदबाजों की पिटाई करते हुए 351 रन ठोक डाले. लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम 337 रन पर ढेर हो गई.
हेड टू हेड
नीदरलैंड्स के खिलाफ पाकिस्तान के वर्ल्ड कप मुकाबले को अहम माना जा रहा है. उलटफेर का शिकार होने में माहिर बाबर आजम की टीम यहां संभलकर खेलने उतरेंगे. दोनों टीमों के बीच अब तक महज 6 बार वनडे इंटरनेशनल में आमना सामना हुआ है. 1996 में दोनों टीमें लाहौर में खेलने उतरी थी. 2002 चैंपियंस ट्रॉफी में टीमें आपस में खेलने उतरी थीं.
इसके बाद 2003 विश्व कप में भी दोनों के बीच मुकाबला हुआ था. इस मुकाबले के बाद 19 साल के अंतराल पर नीदरलैंड्स से 2022 में तीन मैचों की सीरीज हुई जहां में पाकिस्तान हारते हारते बचा. अब तक नीदरलैंड्स को इस टीम के खिलाफ वनडे में जीत का इंतजार है.