Rajasthan: महिलाओं को रोडवेज मंथली पास में 90 फीसदी छूट, गिग वर्कर्स को रजिस्ट्रेशन कराने पर 5000 रुपए देगी सरकार, मंत्रालयिक कर्मचारी निदेशालय बनेगा

Rajasthan: महिलाओं को रोडवेज मंथली पास में 90 फीसदी छूट, गिग वर्कर्स को रजिस्ट्रेशन कराने पर 5000 रुपए देगी सरकार, मंत्रालयिक कर्मचारी निदेशालय बनेगा

​विधानसभा चुनावों से ठीक पहले महिलाओं और कर्मचारियों के लिए सीएम ने बड़ी घोश्ज्ञणाएं की है। महिलाओं और बालिकाओं को अब रोडवेज बसों में मंथली पास बनवाने पर 90 फीसदी छूट मिलेगी, केवल 10 फीसदी पैसा देने पर मंथली पास बन सकेंगे। ​सीएम अशाक गहलोत ने विजन डॉक्यूमेंट जारी करने के मौके पर महिलाओं और कर्मचारियों के लिए ये घोषणाएं की हैं।

एप बेस काम करने वाले गिग वर्कर्स को 5000 रुपए देने की घोषणा की गई है। गहलोत सरकार ने गि​ग वर्कर कल्याण के लिए अलग से कानून बनाया है। ओला, उबर, स्विगी, जोमैटो समेत इंटरनेट आधारित कम्पनियों में काम करने वाले गिग वर्कर्स में डिलीवरी बॉय, कैब ड्राइवर जैसे काम शामिल हैं। गिग वर्कर्स को राजस्थान सरकार के साथ रजिस्ट्रेशन करवाने पर हेलमेट, ड्रेस, शूज जैसे रोजमर्रा के सामान खरीदने के लिए 5000 रुपए की वन टाइम सहायता दी जाएगी।

मंत्रालयिक कर्मचारियों के लिए अलग से निदेशालय बनेगा

प्रदेश के मंत्रालयिक कर्मचारियों के लिए अलग से निदेशालय बनाने की घोषणा की गई है।मंत्रालयिक कर्मचारियों की पदोन्नति, ट्रांसफर, पोस्टिंग सहित सभी काम इसी निदेशालय से किया जाएगा। मंत्रालयिक कर्मचारी लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे। विधानसभा चुनावों से पहले कर्मचारियों को खुश करने के हिसाब से इसे अहम घोषणा माना जा रहा है।

Leave a Reply

Required fields are marked *