लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार BMW कार ने बाइक सवार एमबीए छात्र पुरुषार्थ त्रिपाठी को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार युवक की बाइक कार में फंसकर करीब 100 मीटर दूर तक घिसटती चली गई। आसपास के लोगों ने शोर मचाया, तो कार सवार युवकों ने कुछ दूर आगे कार रोककर बाइक सवार को कार से अलग कर भाग निकले।
पुरुषार्थ को राहगीरों ने ही अस्पताल पहुंचाया
घटना सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के फीनिक्स प्लासियो माल के पास शहीद पथ की है। जहां बुधवार रात तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार एमबीए छात्र पुरुषार्थ त्रिपाठी को टक्कर मार दी। सड़क हादसे में घायल पुरुषार्थ को राहगीरों ने ही अस्पताल पहुंचाया। लेकिन उसकी मौत हो गई। पुरुषार्थ ने हेलमेट पहना था, लेकिन वह टक्कर लगने के बाद टूट गया। वृंदावन निवासी पुरुषार्थ जयपुरिया इंस्टीट्यूट से एमबीए कर रहा था। वह बुधवार रात बाइक से घर लौट रहा था। तभी पलासियो माल के पास शहीद पथ पर पीछे से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी।
सीसीटीवी कैमरे की मदद से कार की तलाश
थाना प्रभारी अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि राहगीर घायल पुरुषार्थ को लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने डायरी से मिले नम्बर पर सूचना दी। कुछ देर में परिजन भी अस्पताल पहुंच गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर मारने वाली कार महाराष्ट्र नंबर की थी। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से कार की तलाश कर रही है। हालांकि अब तक परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी।
पुरुषार्थ कई कम्पनियों में दिया था इंटरव्यू
पीजीआई के वृंदावन कॉलोनी में रहने वाले पुरुषार्थ के पड़ोसी अमित राय ने बताया कि पुरुषार्थ ने कुछ दिनों में कई कम्पनियों में इंटरव्यू दिया था। शादी के लिए रिश्ते भी आ रहे थे। पुरुषार्थ ने सबसे कहा था कि नौकरी मिलने के बाद ही वह इस बारे में सोचेगा।
पुरुषार्थ के पिता अमरेश त्रिपाठी देवरिया के डिग्री कालेज में प्रोफेसर है। परिवार में दादी, मां नीलम, छोटी बहन सृजन है। यहां पर वृन्दावन कॉलोनी में पुरुषार्थ मां के साथ रह रहा था। घर पर सूचना पहुंचते ही कोहराम मच गया। किसी को यकीन ही नहीं हो रहा था।