नई दिल्ली: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का ओपनिंग मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा. इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. इस मैच में चोट की वजह से धाकड़ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स नहीं खेल रहे हैं. स्टोक्स के स्थान पर इंग्लैंड की प्लेइंग-11 में हैरी ब्रूक को जगह मिली है. ब्रूक कई मायनों में लकी क्रिकेटर हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि वो इंग्लैंड की वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई प्रोविजनल टीम में नहीं थे. उन्हें आखिरी समय में जेसन रॉय के स्थान पर वर्ल्ड कप के फाइनल स्क्वॉड में शामिल किया गया और अब वो न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप डेब्यू कर रहे.
बता दें कि जेसन रॉय ने 2019 में इंग्लैंड को विश्व चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया था. उन्होंने 8 मैच में 115 के स्ट्राइक रेट से 443 रन बनाए थे. एक शतक और 4 अर्धशतक ठोके थे. इसके बावजूद रॉय को विश्व कप 2023 के फाइनल स्क्वॉड में जगह नहीं मिली और ब्रूक को मौका दिया गया.
हैरी ब्रूक का वनडे रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है. उन्होंने 6 मैच में 123 रन ही बनाए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप से पहले खेली गई टी20 और वनडे सीरीज में उन्होंने जरूर कुछ अच्छी पारियां खेली थीं. जेसन रॉय की गैरहाजिरी में ब्रूक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में एक अर्धशतक जमाया था. इसके अलावा एक मैच में 43 रन की नाबाद पारी खेली थी. ये दोनों ही मैच इंग्लैंड जीता था. इसके अलावा उन्होंने द हंड्रेड में भी एक शतक ठोका था. इसी हालिया प्रदर्शन के दम पर ब्रूक को इंग्लैंड की विश्व कप टीम में जगह मिली थी.
ब्रूक का टेस्ट रिकॉर्ड जोरदार है. उन्होंने 12 मैच में 4 शतक और 7 अर्धशतक की मदद से 1181 रन बनाए हैं. अब ब्रूक की कोशिश होगी कि वो टेस्ट के इस प्रदर्शन को वनडे में भी दोहराएं.