खराब फॉर्म से गुजर रहे फखर जमां, वसीम अकरम ने दी अहम सलाह

खराब फॉर्म से गुजर रहे फखर जमां, वसीम अकरम ने दी अहम सलाह

नई दिल्‍ली: वर्ल्‍डकप 2023 (World Cup 2023 )का आगाज हो चुका है. पाकिस्‍तान टीम को अपना शुरुआती मुकाबला शुक्रवार, 6 अक्‍टूबर को नीदरलैंड्स (Pakistan vs Netherlands)से खेलना है लेकिन ओपनर और अनुभवी बैटर फखर जमां (Fakhar Zaman) का फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. अफगानिस्‍तान के खिलाफ वनडे सीरीज और एशिया कप में संघर्ष करने नजर आए फखर जमां से वर्ल्‍डकप के पहले वार्मअप मैच में बल्‍ले से अच्‍छे प्रदर्शन की उम्‍मीद थी लेकिन न्‍यूजीलैंड के खिलाफ जहां उन्‍हें प्‍लेइंग इलेवन में स्‍थान नहीं मिला, वहीं ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में वे महज 22 रन ही बना पाए. पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान वसीम अकरम (Wasim Akram)ने फखर के मौजूदा फॉर्म पर चिंता जताते उन्‍हें बेसिक्‍स पर जाने की सलाह दी है.

क्रिकेट पाकिस्‍तान डॉट काम की रिपोर्ट के अनुसार, एक स्‍थानीय न्‍यूज चैनल से बात करते हुए अकरम ने कहा कि उन्‍होंने लंका प्रीमियर लीग में फखर के प्रदर्शन को करीब से देखा था जहां वे बैटिंग में लगातार संघर्ष करते नजर आए थे. पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ‘फखर करीब डेढ़ माह से आउट ऑफ फार्म हैं. अपने इस दौर से उबरने के लिए उन्‍हें तकनीकी पक्ष काम करने की जरूरत है.उन्‍हें बड़े शॉट लगाने के पहले बेसिक्‍स पर लौटते हुए गेंद को बल्‍ले के बीचोंबीच खेलने पर ध्‍यान देना चाहिए.’

पिछले आठ वनडे मैचों की बात करें तो फखर का सर्वाधिक स्‍कोर 30 रन रहा है जो उन्‍होंने अफगानिस्‍तान के खिलाफ दूसरे वनडे मैच मे बनाया था. एशिया कप के दौरान भी बाएं हाथ के इस बल्‍लेबाज का संघर्ष जारी रहा और भारत के खिलाफ मैच में 27 रन उनका सर्वोच्‍च स्‍कोर रहा. हालांकि कोलंबो में खेले गए इस मैच में भी फखर बैटिंग करते हुए बुमराह और सिराज जैसे बॉलर्स के खिलाफ संघर्ष करते ही नजर आए थे.

वर्ल्‍डकप जैसे बड़े टूर्नामेंट में अच्‍छे प्रदर्शन के लिए ठोस शुरुआत जरूरी है लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है. फखर ने अपनी आखिरी शतकीय पारी 29 अप्रैल 2023 को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ रावलपिंडी में खेली थी. पिछले दो माह की बात करें तो उन्‍होंने 8 मैचों की सात पारियों में एक बार भी नाबाद रहे बिना 124 रन बनाए हैं और उनका बैटिंग औसत मात्र 17.71 का रहा है.

फखर पाकिस्‍तान टीम (Pakistan Cricket team)के अनुभवी बल्‍लेबाजों में से एक हैं. उन्‍होंने 78 वनडे मैचों में अब तक 45.44 के औसत से 3558 रन बनाए हैं. पाकिस्‍तान की ओर से वनडे में दोहरा शतक बनाने वाले फखर इकलौते बैटर हैं. उन्‍होंने 2018 में जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ बुलावायो में नाबाद 210 रन की पारी खेली थी. वनडे में फखर का दूसरा सर्वोच्‍च स्‍कोर 193 रन है जो उन्‍होंने 2021 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में बनाया था.

Leave a Reply

Required fields are marked *