New Delhi: कौन है रचिन रवींद्र? जिन्होंने ली भारतीय मूल के खिलाड़ी की जगह, इंग्लैंड की 20 दिन पहले उड़ाई थी धज्जियां

New Delhi: कौन है रचिन रवींद्र? जिन्होंने ली भारतीय मूल के खिलाड़ी की जगह, इंग्लैंड की 20 दिन पहले उड़ाई थी धज्जियां

नई दिल्ली: वर्ल्ड कप (World Cup 2023) का आगाज हो चुका है. पहला मुकाबला खेलने के लिए दो टॉप टीमें आमने-सामने आ चुकी हैं. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड (ENG vs NZ) की टीमें एक-दूसरे को टक्कर दे रही हैं. कीवी टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर लिया. दोनों टीमें इस मैच में बड़े बदलाव के साथ मैदान में उतरी हैं. न्यूजीलैंड ने इस मैच में उस नए खिलाड़ी पर दांव खेला है जिसने 15 दिन पहले ही इंग्लैंड की धज्जिायां उड़ा दी थी.

हम बात रचिन रवींद्र की कर रहे हैं जिन्हें वर्ल्ड कप के पहले मैच में ही मौका मिल गया है. इस खिलाड़ी ने श्रीलंका के खिलाफ 25 मार्च को डेब्यू किया था. इसके बाद स्टार ऑलराउंडर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और 6 महीने में करियर की दिशा और दशा ही बदलकर रख दी. 6 महीने में इस खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप स्क्वाड में जगह ही नहीं बनाई बल्कि पहले ही मैच में इंग्लैंड के खिलाफ खेलने उतर चुके हैं. चाहे बल्लेबाजी हो या फिर गेंदबाजी रवींद्र ने विरोधी टीम को संघर्ष करने पर मजबूर कर दिया. उन्होंने डेब्यू मैच में ही 49 रन की पारी खेली. उसके बाद अपने हरफनमौला खेल से सभी को अपना दीवाना बना लिया.

भारतीय मूल के खिलाड़ी की ले ली जगह

रचिन रवींद्र खुद एक भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं. उनके पिता सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और वे 90 के दशक में बैंगलोर से न्यूजीलैंड में शिफ्ट हुए थे. रवींद्र ने कीवी टीम के स्टार स्पिनर ईश सोढ़ी की जगह ली है, जो भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं. सोढ़ी का जन्म पंजाब में हुआ था. वे इंजरी के चलते इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच का हिस्सा नहीं हैं.

Leave a Reply

Required fields are marked *