अगर आप चाहते हैं कि आपका फोन भी रॉकेट की तरह तेजी से चार्ज हो जाए तो आपके लिए हम लाएं ये कुछ टिप्स. इन टिप्स की मदद से फोन जल्दी से 100% हो जाए.
Phone charging tips: फोन में चार्जिंग न हो तो डिवाइस किसी काम का नहीं रहता है. खासतौर पर कहीं बाहर जाना हो तो हर कोई चाहता है कि फोन फुल चार्ज रहे. आपके पास फोन है और डिस्चार्ज है तो समझ लीजिए वह किसी काम का नहीं है. घर से किसी काम के लिए बाहर जाना हो या फिर कोई अर्जेंट काम हो तो लगता है बस जल्दी से फोन फुल चार्ज हो जाए. अगर आप भी फोन की बैटरी को लेकर चिंता में रहते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपका फोन तेजी से चार्ज ह जाएगा.
एयरप्लेन मोड ऑन: फोन की बैटरी चूसने में सबसे बड़ा हाथ नेटवर्क सिग्नल का रहता है. ऐसे में अगर आप फोन को एयरप्लेन मोड पर डाल देते हैं तो सारे सिग्नल ब्लॉक हो जाते हैं. इसलिए अगर फोन को तेजी से चार्ज करना चाहते हैं तो एयरप्लेन मोड पर डाल दें.
फोन को ऑफ कर दें: अगर आप फोन की बैटरी को तेजी से चार्ज करना चाहते हैं तो फोन को ऑफ करके चार्जिंग पर लगाएं. ऐसा करने पर आपके फोन में कोई भी एक्टिविटी नहीं हो रही होती है, इसलिए आप जब फोन चार्ज करते है तो फोन की बैटरी पूरी सेफ रहती है और फोन जल्दी चार्ज हो जाता है.
वाल वाले सॉकेट में लगाएं: आपके कंप्यूटर पर या आपकी कार में यूएसबी पोर्ट का इस्तेमाल करने से चार्जिंग थोड़ा स्लो होती है. इसलिए अगर तेज चार्जिंग चाहिए तो आप वाल सॉकेट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
फोन का कवर: कई बार फोन की स्लो चार्जिंग का कारण टेम्प्रेचर होता है. इसलिए अगर आपका फोन ज़्यादा गर्म है तो फोन का कवर निकाल दें और फिर फोन को तेजी से चार्ज करना चाहते हैं तो कोशिश करें कि कवर से निकाल दें ताकि फोन ठंडा रहे और तेजी से चार्ज हो जाए.